नूंह हिंसा में षड्यंत्र रचने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में षड्यंत्र रचने के आरोप में फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे कि नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है।
नूंह हिंसा में षड्यंत्र रचने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार
Published on
हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में षड्यंत्र रचने के आरोप में फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे कि नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में कार्रवाई कर रही है।
खबरों के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उन्हें नूंह जिला अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि 31 जुलाई को नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा निकालने के दौरान हिंसा हुई थी।
वही , बता दे कि गिरफ्तारी के बचने के लिए खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। याचिका में खान ने कोर्ट से राज्य सरकार को एक उच्च स्तरीय एसआईटी गठित करने का निर्देश देने की मांग की थी।
कांग्रेस विधायक मामन खान ने मांग की थी कि एसआईटी में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी होने चाहिए. यह भी कहा गया कि नूंह हिंसा की घटनाओं से जुड़े मामले एसआईटी को ट्रांसफर किए जाएं।
आपको बता दे कि हिंसा के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मामन को हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। वही , नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीड़ित हैं। उसके बाद पुलिस की ओर से 5 सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया और 10 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए। विधायक के वकील ने बताया कि मामन खान को भी गुरुवार को ही पता चला कि उनका नाम प्राथमिकी में दर्ज है। 
बता दे कि इससे पहले मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था। नूंह कोर्ट ने उसे राजस्थान पुलिस की हिरासत में भेज दिया। मोनू का नाम राजस्थान निवासी नासिर-जुनैद की हत्या के मामले में भी आया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com