हरियाणा के यमुनानगर में बीजेपी की जिला स्तरीय बैठक से पहले किसानों ने जमकर बवाल काटा है। बीजेपी की इस बैठक का प्रदर्शन करते हुए किसानों ने अलग-अलग जगहों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए उनपर ट्रैक्टर तक चढ़ा दिए।
DSP ने बताया, ''कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का यहां आगमन था और उनकी बैठक थी। स्थानीय विधायकों और मंत्रियों को भी यहां आना था। किसानों ने ऐलान किया था कि हम इनका विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर इस बैठक को नहीं होने देंगे।''
उन्होंने बताया कि पुलिस और किसानों बे बीच झड़प हुई है। कुछ लोगों ने बैरिकेड पर ट्रैक्टर चढ़ाया है। किसान नेताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इसके लिए माफी मांगते हैं, हमारे बीच में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बात नहीं मानते हैं। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने गिरफ्तारियां दी हैं।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने आज बयान दिया। उन्होंने कहा, हमने यह नहीं कहा था कि हम संयुक्त राष्ट्र में नए कृषि बिलों का मुद्दा उठाएंगे। हमने 26 जनवरी की घटना पर एक प्रश्न का उत्तर दिया था। क्या यहां कोई एजेंसी है जो निष्पक्ष जांच कर सकती है? यदि नहीं तो क्या हमें इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाना चाहिए?