लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

विकास के नाम पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

NULL

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने इतने विकास कार्य करवाएं है, कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इन विकास कार्यो का प्रचार आम जनता तक पहुंचाने में पहल करें। चुनाव के लिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और हमारे कार्यकर्ताओं के पास साढ़े तीन साल के विकास कार्यो की लम्बी श्रृंखला है। हमारे किसी भी कार्यकर्ता को जनता के बीच में जाकर झूठ बोलने की जरूरत नहीं। बल्कि अपने विकास कार्यो की जानकारी दें। हमने नौकरियों में पारदर्शिता जैसे कार्य करके विपक्ष का मुंह बंद करने का काम किया है। अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कसनी होगी। मुख्यमंत्री वीरवार को स्थानीय सेक्टर-14 स्थित श्री कृष्णा मंदिर के सभागार में बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले तीन साल में व्यवस्था बदली है। सभी कार्यकर्ताओं का हरियाणा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो से सिर ऊंचा हुआ है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो को आम जनता तक पहुंचाएं। सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी के लिए लोगों के बीच में जाए और सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब प्रदेश में गरीब, मजदूर के बेटे का भी नौकरी का सपना साकार हुआ है वह सब आपकी मेहनत का परिणाम है। किसी भी कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नहीं बल्कि मेहनत से काम करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी सरकार है, हो सकता है कोई निजी काम ना हो,परन्तु राष्ट्र निर्माण के कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सब राष्ट्र प्रेमी है।

देश के निर्माण के लिए भाजपा का होना जरूरी है। इसके लिए आपको और मेहनत करनी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी को रोजगार से जोडऩे के लिए कौशल विकास योजना आरम्भ की है, इसके लिए पलवल में विश्वविद्यालय बनाया है। कोई भी युवा अपने कौशल को विकसित करने के लिए शिक्षा प्राप्त कर सकता है और रोजगार से जुड़ सकता है। सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। परन्तु कौशल विकास से वह अपने परिवार के पालन के लिए रोजगार से जुड़ सकता है। उन्होंने कहा कि 1 लाख 16 हजार लोगों को कौशल विकास के तहत शिक्षा से जोड़ा है। अब तक जिन युवाओं ने शिक्षा कौशल विकास योजना के तहत शिक्षा ली है। उनमें से 24 हजार युवाओं को रोजगार भी मिल चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने में पहल करें।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को हर योजना का लाभ देने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुरू की जाएगी। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, जिला प्रभारी रामेश्वर चौहान, जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा,राजबीर शर्मा,मंडलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, दीपक गुप्ता,अमरनाथ ठक्कर,ओएसडी अमरेन्द्र सिंह,शुगरफैड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया, केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा,अशोक मदान,कुलदीप शर्मा,संजय मदान, मेयर रेनू बाला गुप्ता, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश अरोड़ा, शमशेर नैन, ईलम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– हरीश/आशुतोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।