BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लें नए वोटर

गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला में मतदाता जनसंख्या अनुपात के गैप को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 से 31 जुलाई तक मतदाता सूची में नए वोटरों के नाम दर्ज करने और मतदाता सूची की त्रुटियां दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें युवा वर्ग विशेषकर 18 से 21 वर्ष तक के युवाओं पर फोकस किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को गुरुग्राम के उपायुक्त हरदीप सिंह ने लघु सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 1 जनवरी 2017 को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 1-1-1999 से पहले जन्म लेने वाले जिन युवाओं ने अब तक अपना वोट नहीं बनवाया है, इस अभियान के तहत उन सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा। इसके लिए सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-2 जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर वंचित मतदाताओं के फार्म भरेंगे और उन्हें मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान मतदाता सूचियों की त्रुटियों जैसे किसी मतदाता के विवरण में शुद्धि करना, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाना आदि को दूर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोई भी नागरिक अपने फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में फार्म भरकर दे सकते है। इसके अलावा, एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाईन व अपने क्षेत्र में नागरिक सुविधा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि डुप्लीकेट फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आवेदक को 25 रूपये की फीस देनी पड़ेगी और यदि वह अपने गांव के पास सीएससी सैंटर के माध्यम से डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाता है तो उसे वहां पर 30 रूपये की फीस अदा करनी होगी।

उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 9 जुलाई व 23 जुलाई को रविवार के दिन बूथ लेवल अधिकारी अपने-2 मतदान केन्द्रों पर बैठकर आम जनता से दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, आयोग के निर्देशानुसार ये अभियान सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों, आईटीआई, बीएड कॉलेज, नर्सिंग और पोलिटैक्नीक आदि उच्च शिक्षण संस्थानों में 13 जुलाई व 20 जुलाई वीरवार के दिन विशेष कैंप लगाये जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके।

उन्होंने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार गुरुग्राम में लगभग 24 लाख की आबादी है जिनमें से करीब 10 लाख लोगों के वोट बने हुए है। इस अवसर पर गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव, गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, पटौदी के एसडीएम रविन्द्र यादव,चुनाव नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, कानूनगो अनीता, अजय तथा दयाचंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(पी सी आर्य)