लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हर बेघर को दिया जाएगा 2022 तक मकान : सीएम

मनोहर लाल वाल्मीकि परिवारों के लिए अलॉट किये गए प्लॉटों के भूमि पूजन के बाद दून वैली कॉलेज में आयोजित धन्यवाद सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों के राजनीति का शिकार वाल्मीकि समाज के परिवारों को बेघर किया। परन्तु हमने इन परिवारों के दुख को समझते हुए इन परिवारों को सेक्टर-16 में 237 प्लॉट कम कीमत पर अलॉट करके इन्हें पुनर्वास देने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 2022 तक देश का कोई भी परिवार बेघर ना हो और सभी को छत मिले। मुख्यमंत्री रविवार को सेक्टर-16 में वाल्मीकि परिवारों के लिए अलॉट किये गए प्लॉटों के भूमि पूजन के बाद दून वैली कॉलेज में आयोजित धन्यवाद सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। भूमि पूजन के अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्य किसी को उजाडऩा नहीं बल्कि बसाना है।

हम इस कार्य के लिए कोई राजनीति नहीं करते बल्कि लोगों को सहयोग की भावना से काम करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही सपना है सबका साथ-सबका विकास। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि मिर्चपुर कांड के पीडि़त लोगों को भी उनकी इच्छा के अनुसार कालोनी बनाकर दी। जबकि यह परिवार पिछले 10 साल से टैंटो में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद सेक्टर-12 की वाल्मीकि बस्ती में रह रहे लोगों का पुनर्वास करना था। परन्तु उस समय इन परिवारों के उपर एक बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी।

यह परिवार बेघर हो गए थे,परन्तु जब उन्हें पता लगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें बसाया जाएगा और उन्होंने अपने वायदे को पूरा किया तथा 237 परिवारों को बहुत ही कम कीमत पर 50-50 गज के प्लाट आबंटित किये, माना जाता है कि पहले की सरकारें इन परिवारों को मलिन बस्तियों में पुनर्वास करवाती थी। परन्तु इन परिवारों के स्वाभिमान के लिए उन्होंने सेक्टर में पुनर्वास करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हमारी सोच हर व्यक्ति को विकास से जोडऩे की है ताकि सभी को रोजगार,भोजन व बच्चों को शिक्षा मिले। इस अवसर पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनहरवाल भाई झाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब परिवारों के लिए जो सौगात दी है वह अपने आप में इन परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर सिर को छत देने के लक्ष्य को साकार करने का कार्य किया है। जबकि पहले की सरकारें केवल वोट की राजनीति इन गरीब परिवारों के साथ करती रही और मूल रूप से कार्य केवल भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ।

पुलिस किसी भी सरकार का आईना होती है : मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में सभी लोग बढ़चढकऱ भाग लें। देश में महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्तूबर को सभी लोग स्वच्छता से जुड़े। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के सदस्य आजाद सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का वाल्मीकि परिवार को 237 प्लाट देने पर धन्यवाद किया और कहा कि यह समाज सदा इस नेक कार्य के लिए उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि पहले राजनीति के कारण इन परिवारों पर एक बहुत बड़ा तुफान खड़ा हो गया था और यह लोग बेघर हो गए थे। जिसे मुख्यमंत्री ने सहारा दिया और यह पूरा समाज इसके लिए उनका धन्यवाद करता है।

इस अवसर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरावड़ी की छात्राओं ने स्वागत गीत व हरियाणवीं कलाकार विकास शर्मा ने लोकगीत की प्रस्तुति दी। वाल्मीकि समाज द्वारा मुख्यमंत्री को पगड़ी भेंट की गई तथा अतिथियों को रामायण भेंट की। इस अवसर पर ओएसडी अमरेन्द्र सिंह,भाजपा प्रदेश महासचिव वेदपाल, सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार वाल्मीकि, सदस्य रामफल, अमरजीत, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र,जिला महासचिव योगेन्द्र राणा, अशोक सुखीजा,शमशेर नैन, कॉलेज के प्रबंधक निर्मल गुप्ता, मोहित व रोहित अग्रवाल, राजेश वैध, तेजेन्द्र बिडलान,रामफल लोहट, भाजपा नेता अशोक बागड़ी,राजपाल सारसर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।