लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा : इन्द्रजीत

इन्द्रजीत ने कहा कि शहीद किसी कोम व बिरादारी के नहीं होते है। शहीद पूरे समाज के होते है। शहीदों की बदौलत ही हम रात को सुख की नींद सोते है।

मंडी अटेली : गांव भीलवाड़ा में शहीद सतीश यादव की प्रतिमा का अनावरण केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत ने किया। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भिवानी-महेन्द्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मवीर सिंह, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश, विधायक बिमला चौधरी, विधायक विक्रम सिंह, तिगरा के सरपंच धर्मेन्द्र सहित अनेक गणमान्य लोग साथ रहे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत ने कहा कि शहीद किसी कोम व बिरादारी के नहीं होते है। शहीद पूरे समाज के होते है। शहीदों की बदौलत ही हम रात को सुख की नींद सोते है। उन्होंने कहा कि जान का कोई मोल नहीं होता लेकिन फिर भी और सरकारों से ज्यादा शहीदों के लिए हमारी सरकार ने किया है।

उन्होंने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने तथा शहीद के परिवार को 50 लाख की राशि का आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। इसके अलावा शहीद की चार दिवारी, श्यापुरा तक का पक्का रोड़ शहीद के नाम बनवाने, बस क्यू सेल्टर, स्कूल का नाम शहीद के नाम करवाने जैसी अनेक मांग स्वीकार करते हुए इन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं गांव में बनाया जा रहा मंदिर के लिए अपने कोष से 51 हजार रुपये तथा इतने ही रुपये चौ. धर्मवीर ने अपने कोष से मंदिर को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाजरा व कपास फसल के बढ़े दाम कोई जुमला नहीं है। किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति मंच नहीं है। इसलिए राजनीति की कोई बात मंच से नहीं करूंगा।

बिन बारिश अपनी ही पार्टी भाजपा पर जमकर बरसे राव इन्द्रजीत

सांसद चौ. धर्मवीर ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में काम किया है वह काम अन्य सरकारें नहीं कर पाई। बिजली बिल कम कर आम लोगों को लाभ पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इस मौके पर बच्चों ने शहीद पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। शहीद सतीष कुमार के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उनकी बटालियन से केप्टन कार्तिक पांडे, नायब सुबेदार बलबीर, ब्रह्मप्रकाश ने पुप्प अर्पित कर शहीद को श्रदांजलि दी। शहीद के पिता कृष्ण कुमार,मां चंद्रो देवी के अलावा शहीद की पत्नी पूनम यादव, शहीद की बेटी वरूणिका व बेटा दिक्षान ने भी पिता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। शहीद सतीश आर्मी में सिपाही थे।

28 नवम्बर 2016 को वे शहीद हो गए थे। कम आयु में ही देश के लिए कुर्बानी दे दी थी। सरपंच धर्मेन्द्र ने सांसद को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन अमरजीत, अजीत कलवाड़ी, सत्यव्रत शास्त्री, जिला प्रधान शिव कुमार महता, पूर्व एसडीएम धर्मपाल, सरपंच सतबीर यादव, सरपंच शुशमा, अजीत यादव, पूर्व सरपंच सुभाष, सरपंच दलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

– आनंद शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।