लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

किसानों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

NULL

करनाल : हरियाणा के किसानों को मध्यप्रदेश की तर्ज पर बोनस देने तथा बिजली टयूबवैल जल्दी और शुल्क रहित देने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने पेट्रोल पंप चौंक से जिला सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया। किसान नारे लगाते हुए सचिवालय पहुंचे जहां एसडीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले पार्क में एक सभा रखी गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र संधु व प्रदेश सचिव सूरत सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने चार साल बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। किसानों की हालत और ज्यादा बदत्तर होती जा रही है। सरकारी खरीद तब की जाती है जब कृषि उपज व्यापारी के घर चली जाती है। यह सब व्यापारियों और प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। सुरेंद्र संधु ने कहा कि सरकार बार-बार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के टयूबवैल कनेक्शन के नाम पर किसान से लगभग दो लाख रुपए लिए जाते हैं।

चार-चार महीने तक कनेक्शन नहीं दिया जाता। यह लूट बंद होनी चाहिए। बिना शुल्क किसानों को टयूबवैल कनेक्शन दिए जाएं। जिला सचिव सुभाष कांबोज ने कहा कि लागत आधारित डेढ़ गुणा कीमत पर खरीदी योजना इस सीजन से लागू होनी चाहिए। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को 265 रुपए बोनस दे रही है, हरियाणा में इसी तर्ज पर किसानों को बोनस दिया जाए। इस अवसर पर प्रदेश जैविक प्रमुख रामकिशन आर्य, जिला सह सचिव यूरेंद्र रैपर, जिला उपाध्यक्ष तेज सिंह राणा, विनोद राणा, राज्यपाल बसी, ईश्वर सिंह, दलबीर, सुरेंद्र, जयवीर फौजी, जिला युवा प्रमुख प्रदीप, पवन, सुरेुंद्र, सुरेश चोरा, रणबीर खानपुर, विकास कांबोज, देविंदर ढाकला, संजीव मढाण, प्रवीण मढाण, प्रचार मंत्री अमन गौतम, व हरविंद्र मढाण डबकौली आदि मौजूद रहे। वहीं नगरनिगम में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा धरना आज अपने 7वें दिन में प्रवेश कर चुका है लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।

आज भी नगरपालिका कर्मचारियों ने रोष स्वरुप प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के करनाल इकाई प्रधान वीरभान बिड़लान ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघ ने प्रशासन को कई बार नोटिस दिया है लेकिन प्रशासन ने कोई बात नहीं की जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। धरने का संचालन इकाई सचिव सचिन चौहान ने किया। सर्व कर्मचारी संघ के जिला उपप्रधान ओमप्रकाश माटा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ठेके पर लगे स्ट्रीट लाईट कर्मचारी को पाचं महीने से ठेकेदार वेतन नहीं दे रहा है। इन कर्मचारियों का ईपीएफ व ईएसआई जमा नहीं हो रही है। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को डीसी रेट नहीं मिल रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो सर्व कर्मचारी संघ इस आंदोलन को अपने हाथों में लेकर तेज करेगा और प्रशासन का घेराव करेगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

आज के धरने में राम सिंह, अशोक प्रोचा, राजबीर बूढ़ाखेड़ा, राजकुमार, रोशनलाल, रमेश दादुपुर, उर्मिला देवी व शारदा देवी सहित सैंकड़ों नगरपालिका कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। वहीं दूसरी और प्रदेशभर की शुगर मिलों में तैनात कर्मचारियों ने अपनी अनदेखी के विरोध में हड़ताल करने का मन बना लिया है। कर्मचारी नेताओं ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर दो सप्ताह के भीतर सीएम द्वारा स्वीकार की गई मांगों को लागू नहीं किया गया और बाकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो शुगर मिलों में हड़ताल कर दी जाएगी। मंगलवार को हरियाणा शुगर मिल कर्मचारी महासंघ की शुगर मिल परिसर में हुई बैठक में यह ऐलान किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान पुष्कर राज ने की। पुष्कर राज ने कहा कि सीएम के साथ हुई वार्ता में सातवें वेतन आयोग का लाभ देने सहित कई मांगोंं पर सहमति बनी थी।

एम ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने, एक्सग्रेसिया नीतिया प्रदेश सरकार की तर्ज पर शुगर मिल कर्मचारियों पर लागू करने, चीनी मिलों में कार्यरत सिजनल कर्मचारियों का रिटेनिंग भत्ता 50 प्रतिशत देने तथा शुगर मिलों में लगे पुराने कर्मचारियों को शैक्षणिक योग्यता पदोन्नति के समय पुरानी ही होना तथा शुगर फेड व शुगर मिलों के नियम एक समान किए जाने की मांग को स्वीकार किया था। इसके बावजूद आज तक ये मांगें लागू नहीं की गई। कर्मचारियों में भारी रोष पनप रहा है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 15 दिन के भीतर सभी मांगे लागू की जाएं अन्यथा हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र राणा, कैशियर वीरभान कौशिक, संदीप मान, जब्बर सिंह, रोहताश, चरण सिंह लाठर, कृष्ण लाल, मनीष, रोहतक से जयप्रकाश, दयाचंद, पलवल से हंसराज व धर्मचंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– हरीश, आशुतोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।