लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : चौटाला

भाजपा को नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए मगर सरकार ऐसा करेगी नहीं क्योंकि उससे उसकी पोलपट्टी खुल जाएगी।

बहादुरगढ़ : हरियाणा की भाजपा सरकार ने पांच साल में रोजगार देने की बजाय युवाओ को बेरोजगार किया है। हर क्षेत्र में मंदी की मार लोग झेल रहे हैं मगर सरकारी नौकरियों कैसे मिल रही है यह किसी से छिपा नहीं रोजगार के झूठे आंकडे पेश किए जा रहे हैं। 
भाजपा को नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए मगर सरकार ऐसा करेगी नहीं क्योंकि उससे उसकी पोलपट्टी खुल जाएगी। हरियाणा की भाजपा सरकार की गलत व भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रुप धारण कर चुकी है। हजारों युवा बेरोजगार सड़कों पर घुम रहे है। 
उद्योगपति हरियाणा से पलायन करने लग गए हैं और जो छोटे छोटे उद्योगपति व कामगार लोग अपना काम-धंधा कर रह थे वह भी उस धंधे को बंद करने को मजबूर हो रहे है। घोर आर्थिक मंदी के कारण सैंकडों कंपनियां बंद हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मुख्यमंत्री जनअर्शीवाद यात्रा के माध्यम से लोगों को बहकाने का काम कर रहे है। 
हरियाणा के युवाओ को तो निजी क्षेत्र में भी नौकरियां नहीं मिल रही जबकि सरकारी नौकरी तो गए जमाने की बात हो चुकी है। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बढती बेरोजगारो की संख्या का हवाला देते हुए कहा कि अगर बेरोजगारी की समस्या इसी तरह  बढती रही तो आने वाले दिनों में प्रदेश का बेरोजगार युवा सडकों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगा। 
सोमवार को बहादुरगढ में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी द्वारा आयोजित इनेलो युवा बेरोजगार सम्ॅमलेन में हजारों की संख्या में युवाओं को सम्बोधित करते हुए  अभयसिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा  युवाओं को रोजगार के सपने दिखाकर कर उनके साथ धोखा कर रही है। 
सत्ता में आने से पहले भाजपा ने ना केवल युवाओं को रोजगार देने के वादे किए थे  मगर सत्ता में हाथ में आनें के बाद चार साल तो एक भी नौकरी नहीं दी बल्कि उलटा नौकरियां छीनी और अब पांचवे साल में चुनाव को देखते हुए कुछ नौकरियां दी हैं मगर उनमें भी भेदभाव किया गया है। 
जबकि इनेलो की सरकार में बेरोजगारी की समस्या लगभग लगभग खत्म हो गई थी जो आज बहुत ज्यादा बढ गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी खत्म करने के लिए इनेलो को चाहे कितनी की समस्याओ से गुरजना पडे मगर आप के सहयोग व समर्थन से हरियाणा में इनेलो की सरकार बनी तो बेरोजगारी को जड से खत्म कर दिया जाएगा। 
इनेलो जो कहती है उसे करती है और कांग्रेस व भाजपा की तरह से गलत व झूठे वायदे नहीं करती। इनेलो की सरकार में लगभग लगभग हर घर में सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मिला जिससे बेरोजगारी का आंकडा नीचे के स्त्तर पर आ गया था मगर आज बेरोजगारी का आंकडा आसमान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।