Haryana News: फरीदाबाद से सामने आया ठगी का मामला, 13 लाख रुपये का लगाया चूना

फरीदाबाद से सामने आया ठगी का मामला, 13 लाख रुपये का लगाया चूना

Haryana News

Haryana News: फरीदाबाद में दो लोगों के साथ साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने कम पैसों में अधिक मुनाफा दिखाकर लालच में फंसाया। थाना साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Highlights

  • ठगी के दो अलग-अलग मामले
  • 13 लाख रुपये लेकर फरार चेर
  • नौकरी लगवाने का दिया था चूना

दो लोगों से लूटे 13 लाख रुपये

इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से 1.90 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस (cyber police station) ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना सेंट्रल में गड्ढा कालोनी, इंद्रा काम्प्लैक्स, मवई रोड निवासी अंकित ने दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2023 में उसके मोबाइल के वाट्सऐप पर मैसेज आया।

hr2 12

नौकरी लगवाने का दिया था लालच



पीड़ित महिला ने बताया कि वह ठेकेदारी में इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगवाते हैं। नौकरी लगवाने के लिए एक लाख 90 हजार रुपये मांगे गए। उसने उनकी बात सही मानकर पैसे यूपीआई से ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद उसने नौकरी के लिए आरोपितों को बार-बार फोन किए। बाद में उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।

hr3 11

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम ठगी

वहीं दूसरे मामले में स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति से 10 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मुजेसर में रहने वाले गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 मार्च को उसे एक वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया गया। उसके ग्रुप एडमिन कई थे। उसे ग्रुप से जोड़ने के बाद ठगों ने उसे एक ऐप डाउनलोड कराया। उसका एक अकाउंट भी खुलवा दिया गया।

hr4 6

आरोपितों ने उसे इस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। उसने समय-समय पर कुल 10 लाख 30 हजार रुपये आरोपितों के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। आरोपित उससे और अधिक रकम जमा कराने को कह रहे थे। उसने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।