Haryana News : प्रशासन ने बालवाटिका से 31 मई तक अधिकारिक तौर पर अवकाश घोषित कर दिया है। भीषण गर्मी को देखते हुए आठवीं और 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बाल वाटिका से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अवकाश को 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए। हालांकि इससे पहले आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई तक अवकाश की घोषणा की गई थी।
Highlight:
भीषण गर्मी चलते आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीच चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बालवाटिका से आठवीं और 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अधिकारिक तौर पर अवकाश घोषित किया। इससे छात्रों को राहत मिलेगी। हालांकि, शिक्षकों ने भी छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज किया है कि सभी अपने घर पर रहकर अपने आप को लू से बचाते हुए अध्ययन करेंगे। खुद को सुरक्षित रखेंगे और गृहकार्य भी नियमित तौर पर भेजा जाएगा।
शिक्षकों ने छात्रों से कहा है कि सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कोई भी छात्र घर से बाहर न निकलें। अगर जरूरी हो तो सिर को अच्छे से ढ़क कर ही बाहर निकलें। बार-बार जलपान करें। तली हुई या बाजार से खरीदी गई खाद्य सामग्री से परहेज करें। गांव में बने तालाब या बड़ी नहर में नहाने न जाएं, क्योंकि गर्मियों में अक्सर डूब जाने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है। लंबी दूरी का सफर करने से बचें।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बाल वाटिका से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अवकाश को 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए। इससे पहले आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई तक अवकाश की घोषणा की गई थी। हालांकि, इस बारे में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में बाल वाटिका से लेकर बारहवीं कक्षा तक का सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश को सुनिश्चित किया जाए।
यदि कोई स्कूल खुला मिलता है तो उस पर विभाग की नजर रहेगी। अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक, गैर शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी पूर्व की भांति स्कूल में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन की तरफ से इससे पहले छुट्टी की घोषणा के बाद से स्कूल बंद चल रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।