Haryana: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी, मंदिर-मस्जिद के बाहर विशेष पुलिस बल तैनात

Haryana: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी, मंदिर-मस्जिद के बाहर विशेष पुलिस बल तैनात
Published on

Haryana: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में धूम मची है जिसको लेकर देश भर में सुरक्षा कड़ी रखी गई है। हरियाणा गुरुग्राम में भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि इस दौरान कोई अनहोनी न होने पाए। विशेष तौर पर मंदिर और मस्जिद में सुरक्षा कड़ी रखी जा रही है। साल 2023 में अगस्त महीने में गुरुग्राम के नूंह में जहां भी हिंसा हुई वहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार नज़र रख रही है, पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि, राम मंदिर के बारे में कुछ भी गलत सन्देश न फैलाएं न ही किसी धोखाधड़ी में आएं, पुलिस ने लोगों से अपील कि शांति बनाएं रखें और भाईचारे के साथ रहें। सोमार के दिन सुबह 7 बजे से ही पलिसकर्मी सदी वर्दी पहने पुरे शहर में घूम रहें हैं वहीं सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई है।

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में धूम मची है
  • हरियाणा गुरुग्राम में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है
  • विशेष तौर पर मंदिर और मस्जिद में सुरक्षा कड़ी रखी जा रही है
  • 2023 में गुरुग्राम नूंह में जहां भी हिंसा हुई वहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है

प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा भंडारा

इसके अलावा अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां भंडारा होगा जिसके लिए एसबीएल फाउंडेशन ने बहुत अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री अयोध्या भेजी है। यह रसन शुक्रवार को ही अयोध्या भेज दिया गया था। रासन के ट्रक को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अपने कार्यालय से रवाना किया था। इस खाद्य को राम नगरी अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद् के प्रतिनिधि प्राप्त करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com