लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ऐतिहासिक होगी जनअधिकार रैली : अभय चौटाला

अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री के बिजली दामों में कमी के दावों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा देश में बिजली की कीमतें सबसे ज्यादा हरियाणा में वसूल की जा रही है।

सोहना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व इनेलो विधायक अभय चौटाला ने दावा किया है कि एक मार्च को हांसी में आयोजित होने वाली प्रदेशस्तरीय जन अधिकार रैली को लेकर राज्य के सर्वजातीय समाज और छत्तीस बिरादरी में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला हांसी रैली में 2 बड़ी घोषणाएं करेंगे।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला कार्यकर्ता सम्मेलन में एक मार्च को हांसी में आयोजित होने वाली प्रदेशस्तरीय जन अधिकार रैली में सोहना हलका से लोगों को खासी तादाद में ले जाने के लिए बीती रात पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी जिम्मेदारियां वितरित करने से पहले उपस्थितों के बीच बोल रहे थे। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर इनेलो की तरफ निहार रही है।

किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट को ज्यो का त्यो लागू करने की बजाय किसानों के खेतों में पैसे डालकर सरकार उन्हे आगामी चुनावों में अपनी तरफ मतदान करने के प्रति आकर्षित कर रही है। चुनावों के बाद किसानों के खाते में पैसे आने बंद हो जाएंगे। उन्होने कहा कि पहले 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगारों को क्लर्क, चपड़ासी आदि की नौकरी मिल जाती थी लेकिन मौजूदा सरकार ने ग्रुप-डी की भर्ती में 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगारों को बाहर कर इंजीनियर, एमबीए, एमसीए, बीएड, जेबीटी और एलएलबी व अन्य डिग्री होल्डरों को क्लर्क, चपड़ासी की नौकरी देने का काम किया है।

जिससे गरीबों के 10वीं, 12वीं के उत्तीर्ण बच्चों को नौकरी मिलने पर रोक सी लग गई है। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बिजली दामों में कमी के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में बिजली की कीमतें सबसे ज्यादा हरियाणा में वसूल की जा रही है। भाखड़ा से 33 पैसे प्रति यूनिट मिलने वाली बिजली को मनोहर लाल सरकार भारी-भरकम दामों पर उपभोक्ताओं को देकर मोटा मुनाफा कमा रही है।

जननायक चौधरी देवीलाल द्वारा अपने मुख्यमंत्री काल में शुरू की गई वृद्धावस्था सम्मान पेंशन को पात्रों को देने के नाम पर भाजपा सरकार बुजुर्गों के सम्मान से खिलवाड़ कर रही है। जब बुजुर्ग पेंशन लेने बैंकों में जाते है तो कभी नेट सिस्टम ठप मिलता है तो कभी कर्मचारी मनमर्जी चलाते है। बायोमीट्रिक मशीन सिस्टम मशीन में बुजुर्गों का अंगूठा आदि ना लगने से काफी पात्र पेंशन नही ले पा रहे है क्योकि बुजुर्गों का अंगूठा मशीन में ना लगने से वह बार-बार चक्कर काटकर भी पेंशन लेने के लिए परेशान है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार ने मैरिट आधार पर नौकरी की आड़ में ग्रामीण बेरोजगारों को छलने का काम किया है।

आज गैंगरेप जैसी वारदातों के होने से हरियाणा पूरे देश में गैंगरेप में नंबर वन और गुंडों, बदमाशों की शरणस्थली बन गया है। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई करने की बजाय अप्रत्यक्ष रूप में उन्हे संरक्षण देकर बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने भरोसा दिया कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बढ़ाकर ढाई हजार रुपए माहवार की जाएगी। किसी भी बिरादरी की गरीब कन्या के विवाह में 5 लाख रुपए का कन्यादान दिया जाएगा। किसानों, कमेरों, गरीब वर्ग के कर्जे माफ किए जाएंगे। चौबीस घंटे बिजली देकर भी खपत की गई बिजली का आधा बिल लिया जाएगा। टयूबवैल के बिजली बिल की प्रथा खत्म कर टयूबवैलों के लिए बिल्कुल मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जाएगा।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।