लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

खट्टर की हुंकार : 75 प्लस का आंकड़ा पार मैं करूंगा

मनोहर लाल ने कहा कि अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव हैं, मुझे 75 प्लस के लिए पूरे प्रदेश में कार्य करना है परंतु करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी आप सब लोगों की रहेगी।

करनाल : सीएम मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल के नागरिकों के बीच में जाकर कहा कि अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव हैं, मुझे 75 प्लस के लिए पूरे प्रदेश में कार्य करना है परंतु करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी आप सब लोगों की रहेगी। नागरिकों ने दोनों हाथ खड़े करके मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि करनाल की जनता आपको सर्वसम्मति बनाने को तैयार है नागरिकों की इस आवाज के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता मैं फिर भी इस भावना के लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं। 
सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को करीब एक दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं से मिलने के कार्यक्रम रखे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सावन मास के तीज त्यौहार की सभी नगरवासियों को बधाई दी। इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। प्रत्येक कार्यक्रम में सैंकड़ों कार्यकर्ता व आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचने पर कार्यकर्ता गदगद हुए। इस मौके पर पूर्व पार्षद बलबीर चौहान, सुधीर यादव व अमित प्रधान, डा. धूप सिंह दहिया और डा. दलीप पाल ने कहा कि हमें तो सपने में भी जानकारी नहीं थी कि कभी हमारे घर में मुख्यमंत्री आएंगे और हमारी सुधबुध लेंगे। 
मुख्यमंत्री ने ऐसा करके उनके आत्म सम्मान को बढ़ाया है। सीएम के कार्यक्रमों की कड़ी में पहला कार्यक्रम डबरी गांव में सरदार अमरीक सिंह के फार्म पर आयोजित किया गया। यहां पर भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि करनाल विधानसभा क्षेत्र में आपकी सीधी बिना किसी टक्कर के जीत होगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। दोपहर से पहले 6 कार्यकर्ताओं के घर मुख्यमंत्री पहुंचे। 
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में विधानसभा का चुनाव हुआ था इस चुनाव में करनाल की जनता ने उन्हें विजयी दिलाई थी और विधायकों के सहयोग से भाजपा ने उन्हें प्रदेश के सीएम की जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम ने कहा कि इस पांच वर्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए हैं। पांच वर्षों का पता भी नहीं चला कि कैसे चले गए। हर जन-मानस के लिए काम करने की कोशिश की गई। किसी सार्वजनिक कार्य के लिए कभी जवाब नहीं दिया। 
किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व कर्मचारियों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं बनाई। इसके बावजूद भी यदि किसी के सभी काम कर दिए जाएं और एक काम रह जाए तो लोग सभी किए हुए कार्यों को छोड़कर एक काम की नाराजगी जताते हैं, परंतु भाजपा के कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि वह ऐसे लोगों को जो काम हुए हैं उनकी याद दिलाएं। आने वाले समय में जो काम शेष रह गए हैं उनको पूरा करने का भरोसा भी दिलाएं। 
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि सभी कार्यकर्ता व नागरिक मनोहर लाल बनकर करनाल विधानसभा क्षेत्र में कार्य करें। अब यह हमारी परीक्षा की घड़ी है, इतनी मेहनत करनी है कि अच्छे नंबर आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।