गोहाना: भक्त फू ल सिंह महिला मेडिकल पहुंचे स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि मेरे आदेशों की अवहेलना करने वाला हरियाणा सरकार में पैदा नही हुआ। अनिल विज राई स्र्पोटस स्कूल में चल रही जांच को लेकर बोल रहे थे। यहां पत्रकारों से बात करे हुए उन्होंने कहा कि राई स्र्पोटस स्कूल में जो भी फ र्जीवाड़ा चल रहा है उसकी जांच अपने तरीके से चल रही है। जाटों को आरक्षण के मामले में अनिल विज ने कहा कि सरकार को जाटों की मांगें पूरी करने के हक में है। जो भी होगा न्यायलय का आदेशों की पालन होगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए कोचों की भर्ति एसएस बोर्ड के द्वार प्रक्यिा जारी है। महिला मेडिकल कालेज में जो कमियां है उन्हें दूर किया जाएगा। राई स्र्पोटस को विश्विद्यालय बनाने के लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।
- रविंद्र