लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पंचकूला में शीघ्र ही आयुष एम्स, मेडिसिटी व एजुसिटी : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचकूला भले ही प्रदेश की राजधानी न हो बल्कि अधिकांश विभागों के यहां मु यालय होने के कारण इसका अधिक महत्त्व है।

पंचकूला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को पंचकूला के सेक्टर 1 में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण तथा सेक्टर 19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की आधारशिला रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 35 एकड़ में शीघ्र की आयुष एम्स का शिलान्यास करने का और यहां पर मेडिसिटी व एजूसिटी के साथ साथ गुरूग्राम की तर्ज पर विकास करवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंचकूला भले ही प्रदेश की राजधानी न हो बल्कि अधिकांश विभागों के यहां मु यालय होने के कारण इसका अधिक महत्त्व है।

इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पिछले चार सालों में यहां करीब 2 हजार करोड़ के विकास कार्य घोषित किये हैं जिन पर काम जारी है। मु यमंत्री ने इस मौके पर सेक्टर 19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया जो पंद्रह महीने में तैयार होगा। यह सेक्टर 19 के लोगों की चिर लंबित मांग थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चार मंजिला विश्राम गृह में 107 कमरे हैं। इसी प्रकार का एक अत्याधुनिक रेस्ट हाउस गुरुग्राम में भी बनाया गया है। इन दोनों विश्राम गृहों से चंडीगढ़ व दिल्ली में कार्य से जाने वाले आम आदमी की साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचकूला को गुरुग्राम से अधिक विकसित किया जायेगा।

विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। स्वाभाविक रूप से पंचकूला को हरियाणा की मिनी राजधानी माना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में 90 की 90 विधानसभाओं में समान रुप से विकास कराना उनका लक्ष्य रहा है पर पंचकूला में कुछ अधिक विकास हो गया है। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि अधिकांश विभागों के मुख्यालय यहां है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोकायुक्त कार्यालय के लिये भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। यह कार्यालय अभी चंडीगढ़ में किराये के भवन में है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में ठोस कचरा प्रबंधनए ताऊ देवी लाल खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देश्यीय हाल तथा वाटर वक्र्स का निर्माण भी कराया गया है।

उन्होंने कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व सैनिक की रहने के लिये पहली पसंद अब पंचकूला बन गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री राव नरबीर ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से हमारे लिये समय निकालाए उन्होंने 31 जनवरी को शुभ मानकर इस दिन उद्घाटन की बात मानी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लिये ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल के समय से ही अधिकांश विभागों के कार्यालय चंडीगढ़ से यहां शिफट होने लगे थे लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इसमें पीछे रह गया था। हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले यहां रेस्ट हाउस बनाने को प्राथमिकता दी और आज रिकार्ड समय में यह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत, पलवल, घरोड़ा और रेवाड़ी के रेस्ट हाऊसों का भी आधुनिकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हर व्यक्ति घर बैठे ही इनका उपयोग कर सके, इसके लिये शीघ्र ही ऑन लाईन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पिछले चार सालों में पंचकूला में रिकार्ड विकास कराने के लिये मुख्यमंत्री के आभारी हैं। गुप्ता मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 12, तथा 20 व 21 में भी अंडरपास के मामले को सिरे चढ़ाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खडग़ मंगोली के लोगों मकान उपलब्ध कराने के लिये प्रोजेक्ट की आधारशिला लोकसभा चुनाव से पहले रखने का सीएम से अनुरोध भी किया।

(अनूप कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।