लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

मोदी के हाथ में देश सुरक्षित : खट्टर

खट्टर विजय संकल्प बाईक रैली की शुरूआत करने से पूर्व पुरानी सब्जी मंडी के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विजय संकल्प बाईक रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब पूरा देश जान गया है कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा किसके हाथों में सुरक्षित है, वह है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। खट्टर  ने कहा कि आज पूरे देश में वातावरण बना है कि फिर से देश की सत्ता भाजपा के हाथों में आए और देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने, इसके लिए कार्यकर्ताओं को अपने अंदर जोश भरना होगा, घर-घर जाकर आम नागरिक, सग्गे संबंधी,रिश्तेदारों से वोट की अपील करनी होगी, तभी यह सपना साकार हो सकेगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब हर कार्यकर्ता को पम्प बनने की जरूरत है, जैसे बाहर की हवा से कभी टयूब में हवा नहीं भरी जा सकती, उसी प्रकार पार्टी की चारों तरफ जोरदार हवा को देखकर वह आराम से ना बैठे बल्कि पार्टी के अंदर और मजबूती से हवा भरने के लिए पम्प बन जाए, यदि ऐसा होगा तो देश में 400 से उपर का आंकड़ा हम पार करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को विजय संकल्प बाईक रैली की शुरूआत करने से पूर्व पुरानी सब्जी मंडी के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने भारी जनसमूह की उपस्थिति में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें पुष्प अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने इसी मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ग्रोवर के देहांत उपरांत मंच से श्रद्धांजलि भी दी। इस बाईक रैली में करीब 2 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्वयं मुख्यमंत्री भी बाईक चलाकर करीब 12 किलो मीटर लम्बी बाईक रैली में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया और कहा कि देश की एकता और अखंडता भारत के नागरिकों को अपनी जान से भी प्यारी है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने विजय संकल्प बाईक रैली कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि इस रैली में हजारों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाईकिल के माध्यम से पार्टी व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में वह अपने उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे।

इस मौके पर व्यापार मंडल की ओर से कृष्ण तनेजा, कैलाश गोयल व हरमिन्द्र सिंह हैप्पी ने नेहरू पैलेस मार्किट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बाईक संकल्प यात्रा में सांसद की धर्मपत्नी व वरिष्ट नागरिक कल्ब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा, नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, महामंत्री योगेन्द्र राणा, तालमेल कमेटी के अध्यक्ष अशोक सुखीजा, पूर्व चेयरपर्सन संतोष अत्रेजा, केश कला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश अरोड़ा, शहरी अध्यक्ष विकास तवंर, मंडलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, अमर ठक्कर, दीपक गुप्ता, अशोक भंडारी, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, नवदीप, राकेश नागपाल, विनोद शर्मा, सुभाष कश्यप, सतीश पांचाल सहित भाजपा कार्यकर्ता
उपस्थित थे।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।