लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

मोदी के नेतृत्व में देश को चाहिए स्थिर सरकार : राव इंद्रजीत

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत व स्थिर सरकार बनाने का आह्वान किया।

रेवाड़ी : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत व स्थिर सरकार बनाने का आह्वान किया। राव इंद्रजीत सिंह बीती देर शाम गोल चक्कर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंजाबी समुदाय के अलावा सिख, सैनी, धानक, दलित, जाटव, ठठेरा व अन्य समाज के लोगों ने राव इंद्रजीत सिंह का भव्य स्वागत किया। सिख समाज ने जहां उन्हें सरोपा भेंट किया, वहीं अन्यों ने पगड़ी, बुक्का भेंट किया।

कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान नगर पार्षद मनीष चराया व विनय यादव उनके साथ आए। रेवाड़ी शहर के करीब दो दर्जन पार्षदों एंव अनेक पूर्व पार्षद भी इस मौकेपर मौजूद थे। इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भले इंसान है। वर्ष 2005 से 2009 तक तो उन्होंने ठीक से काम किया, लेकिन 2009-2014 तक उनकी टांग खिंचाई होती रही। उन्हें काम नहीं करने दिया गया। इसका कारण यह भी है कि पिछली चार-पांच योजनाओं से मजबूत व स्थिर सरकार नहीं बनी थी और लोग ऐसी सरकार चाहते थे, जो 2014 के चुनाव के बाद मोदी के नेतृत्व में बन गई।

राव ने माना कि अभी सभी बातें पूरी नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि दस साल बाद भाजपा प्रत्याशियों को वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मतदाता सोशल मीडिया पर ही जानकारी लेकर चुनाव के दिन भाजपा उम्मीदवारों को वोट डालने निकल पड़ेंगे। उन्होंने आमजन से दोबारा से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने भी मंच सांझा करते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल, लक्ष्मण सिंह यादव, विनीता पीपल, नरेंद्र पीपल, वंदना पोपली, अजय पटौदा, भाई श्योलाल, अमित यादव, निवर्तमान पार्षद रामअवतार छावड़ी, महेश गुप्ता, सुनील यादव, मुकेश जाहिदपुर, शशीबाला, नीतू, घनश्याम दास गुप्ता के अलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

इसके अलावा राव ने गढ़ी बोलनी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं व कोनसीवास रोड स्थित विजय नगर, गांधी चौक मॉडल टाऊन तथा नई आबादी में भी सभा को संबोधित किया। वकीलों के दरबार में पहुंचे: सोमवार को राव इंद्रजीत सिंह वकीलों के दरबार में पहुंचे और देश में मजबूत व स्थिर सरकार बनाने में सहयोग करते हुए भाजपा को वोट देन की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि मैं भी सैनिक परिवार से हूं। मेरे पिता व दादा भी सेना में थे। मैं स्वंय सैनिकों के मंत्रालय का छोटा मंत्री रह चुका है। इसलिए सैनिकों की समस्याओं को समझता हूं।

पूर्व की सरकारें सैनिकों के मामले को टालती रही, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें समझा है और नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी की रैली में किए गए वादे को निभाते हुए वन रैंक-वन पेंशन पर न्यायोचित काम किया है। राव ने कहा कि पिछले पांच सालों में जितना काम वह कर सकते थे किया है, जो सभी के सामने है। मनेठी का एम्स, बाईपास, अंडरपास, सैनिक बोर्ड की दिशा में काम किया। शेष काम आने वाले पांच सालों में कराया जाएगा। इस मौके बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर यादव व सचिन मलिक ने राव को विश्वास दिलाया कि आने वाले चुनाव में स्वंय जहां मतदान करेंगेए वहीं लोगों को भी भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।