लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

इनेलो नेता पंजाब की जेल भरें, मैं भी साथ चलूंगा : अभिमन्यु

अभिमन्यु ने एसवाईएल के मामले में इनेलो नेताओं को सलाह दी कि रेवाड़ी या रोहतक की जेलें भरने से कुछ नहीं होगा क्योकि यहां तो नहर खुदनी ही नहीं है।

चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने एसवाईएल के मामले में इनेलो नेताओं को सलाह दी कि रेवाड़ी या रोहतक की जेलें भरने से कुछ नहीं होगा क्योकि यहां तो नहर खुदनी ही नहीं है। यदि उन्हें जेलें भरनी हैं तो पंजाब की जेलें भरें, जनरल वत्स भी उनके साथ चलेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा की जा रही पानी की सियासत सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी कांग्रेस में नहीं रहा, क्योंकि मैं पूरी तरह से राष्ट्रवादी हूं। भाजपा ही मेरी पहली और आखिरी पार्टी है। अभिमन्यु ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में गठित किए गए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट कांग्रेस सरकार में आई और इसकी सिफारिशों को लागू करवाने के लिए जो कमेटी गठित की गई उसके अध्यक्ष थे भूपेंद्र हुड्डा।

लेकिन उन्होंने इन सिफारिशों को लागू करवाने के लिए कभी कुछ नहीं किया बल्कि उनका सारा ध्यान प्रदेश की जमीन नापने और उसे पूंजीपतियों के हवाले करने पर ही केंद्रित रहा। लेकिन आज भाजपा सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट से भी आगे बढकऱ फसलों के मूल्य बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानों को प्रति वर्ष 1000 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जबकि इनेलो सरकार में 35 से 40 और कांग्रेस सरकार में 80 करोड़ रूपये सालाना का मुआवजा दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने फसल बीमा योजना लागू की। इसमें किसानों द्वारा जमा करवाए गए प्रीमियम से ढाई गुणा अधिक का मुआवजा दिया गया है। श्री कैप्टन ने कहा कि भाजपा शासनकाल में हिसार लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा में 3 सांसद हैं जो इसके महत्व को दिखाता है। ऐसा देश के किसी अन्य लोकसभा क्षेत्र में नहीं है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आने वाले लोकसभा चुनावों में हिसार की सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालें। उन्होंने कहा कि हिसार में बन रहे एयरपोर्ट से भूपेंद्र हुड्डा को तकलीफ है। उनकी सरकार में एयरपोर्ट के लिए 100 एकड़ जमीन थी जिसे वर्तमान सरकार ने 3000 एकड़ किया है। राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि देश में सभी विरोधी ताकतों ने एकाकार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन पूरा देश जानता है कि मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। जिन देशों ने नरेंद्र मोदी पर बैन लगाया था उन्हीं के यहां आज उनके लिए रेड कारपेट बिछाए जाते हैं और उनके राष्ट्र अध्यक्ष उनकी अगवानी के लिए आते हैं। मोदी ऐसे दिलेर प्रधानमंत्री हैं जो भारत के सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान में बिना सूचना दिए अचानक पहुंच गए और उनकी एयरफोर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सैनिकों की वर्षों पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 19 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।