BREAKING NEWS

Anurag Thakur : सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार, रेसलर्स को किया आमंत्रित◾आज का राशिफल (07 जून 2023)◾ दिल्ली विधानसभा कमेटी ने आईएएस आशीष मोरे को जारी किया समन◾बिहार कांग्रेस में आंतरिक कलह की उभरने लगी तस्वीर, कभी भी हो सकता है राजनीतिक विस्फोट◾ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच के लिए आयोग बनता तो बेहतर होता - दिग्विजय सिंह◾यमुना डूब क्षेत्र में चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, 32 फार्म हाउस जमींदोज◾दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही Air India की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, Russia में हुई इमरजेंसी लैंडिंग◾उत्तर प्रदेश में एक परिवार एक पहचान ID बनाने के लिए पोर्टल लॉन्च ◾‘...लेकिन हम भीख नहीं मांगेंगे’, जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर बोले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला◾धर्म विचारों का विषय है, राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ◾Ghaziabad Conversion Case: कट्टरपंथियों का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने! स्टेट-सेंट्रल एजेंसियां हुई सतर्क ◾पुल गिरने की जांच जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश करेंगे - बिहार पथ निर्माण विभाग◾पश्चिम बंगाल के 31 यात्री अभी भी लापता, घायलों से मिलने के लिए सीएम ममता बनर्जी ओडिशा के दौरे पर◾Calcutta HC ने MGNREGA फंड को लेकर केंद्र से मांगी रिपोर्ट ◾नया कश्मीर आकार ले रहा है, जी 20 के सफल सम्मेलन के कुछ दिन बाद बोले एल-जी मनोज सिन्हा◾MP: स्कूल में हिजाब विवाद के बाद शिक्षा अधिकारी पर फेंकी स्याही, लगे "जय श्री राम" के नारे◾अंग्रेजी में विज्ञान, गणित पढ़ाने को लेकर असम सरकार के इस कदम के खिलाफ छात्र संघ ने किया विरोध ◾उत्तराकाशी कालिंदी ट्रैक पर फंसे 14 ट्रैकर, गाइड की मौत, सेना से मांगी मदद ◾ आधिकारिक विदेश दौरे के लिए दिल्ली शिक्षा मंत्री ने HC का रुख किया ◾साजिश या दुर्घटना! ओडिशा ट्रेन हादसे के मामले में CBI ने दर्ज की FIR◾

इनेलो की आज सम्मान दिवस रैली, जुटेंगे दिग्गज, होगा विपक्षी दलों का जमावड़ा

हरियाणा के फतेहाबाद में सिरसा रोड स्थित नई अनाज मंडी में रविवार को होने वाली इनेलो की सम्मान दिवस रैली में विपक्षी दलों के नेता जुटेंगे। अगर शनिवार की तरह रविवार को भी बारिश हुई तो दूसरे राज्यों से आने वाले वीआईपी नेताओं की आवाजाही प्रभावित होगी। हालांकि आईजी के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा टीम ने रैली स्थल का दौरा किया। आठ वाहनों में आए बिहार के सीएम सुरक्षा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद सीएम सुरक्षा दल सिरसा के लिए रवाना हो गया। वहीं, फतेहाबाद पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नौ डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। फतेहाबाद के अलावा सिरसा, हिसार, जींद और हांसी से भी पुलिस बल बुला लिया गया है। 

डायवर्ट होगा ट्रैफिक रूट, बायपास से निकलेंगे वाहन

रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए फतेहाबाद और हिसार के 170 ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। हिसार से आने वालों को मिनी बायपास से नई अनाज मंडी भेजा जाएगा। सिरसा और रतिया की ओर से आने वालों को दौलतपुर रोड से भेजा जाएगा. वीआईपी के लिए सिटी रोड को खुला रखा जाएगा।

600 वॉलंटियर संभालेंगे इंतजाम, करण चौटाला ने ली बैठक

वहीं, रैली से एक दिन पहले इनेलो युवा विंग और छात्रसंघ के स्वयंसेवक फतेहाबाद पहुंचे। इनमें से 600 से अधिक स्वयंसेवकों को जाट धर्मशाला में ठहराया गया था। इन स्वयंसेवकों के कर्ण चौटाला ने बैठक ली और कार्यभार संभाला। कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग से लेकर उन्हें रैली स्थल पर बैठाने तक की व्यवस्था स्वयंसेवक ही करेंगे। स्वयंसेवकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी कार्यकर्ता को रैली स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

सीधे एमएम कॉलेज पहुंचेंगे राजनीतिक दलों के नेता

हवाई और सड़क मार्ग से आने वाले राजनीतिक दिग्गजों को सीधे एमएम कॉलेज ले जाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला यहां उनकी मेजबानी करेंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विमान से सिरसा पहुंचेंगे, जहां अभय चौटाला उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद एमएम कॉलेज में सभी नेताओं को लंच के बाद मंच पर ले जाया जाएगा। 

नहीं आएंगे अखिलेश यादव

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की संभावना थी। लेकिन, वह नहीं आएंगे। इस बात की पुष्टि खुद अभय चौटाला ने की है। ममता बनर्जी और गुलाम नबी आजाद को भी न्योता भेजा गया था, लेकिन वे खुद नहीं आएंगे, बल्कि उनके प्रतिनिधि पहुंचेंगे। 

इनेलो कार्यकर्ता ओमप्रकाश चौटाला की सेना है। चाहे बारिश हो या तूफान उन्हें रैली में आने से नहीं रोक सकता। सम्मान दिवस की रैली ऐतिहासिक होगी। सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। विकास मेहता, राज्य प्रवक्ता, इनेलो

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वीआईपी नेताओं की आवाजाही के हिसाब से सुरक्षा कड़ी रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था भी मजबूत होगी। -आस्था मोदी, एसपी, फतेहाबाद