नूंह में हुआ जलाभिषेक, आस पास के क्षेत्रो में धारा 144 लागू

हरियाणा का नूंह जिला बीते दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ जिसके पीछे की ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान में हुई हिंसा थी। जिसके बाद नूंह के आस – पास के क्षेत्रो में तनाव के हालात पैदा हो गए थे।
नूंह में हुआ जलाभिषेक, आस पास के क्षेत्रो में धारा 144 लागू
Published on
हरियाणा का नूंह जिला बीते दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ जिसके पीछे की ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान में हुई हिंसा थी।  जिसके बाद नूंह के आस – पास के क्षेत्रो में तनाव के हालात पैदा हो गए थे। हिंसा के दौरान पुलिस से लेकर आम नागरिको तक के चोट आई थी और कुछ की मृत्यु हो गई थी।  हरियाणा के नूंह में हिन्दू संगठनों ने एक बार फिर  ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने की घोषणा की।  सूमह नूह के नलहड़ मंदिर में लोगो ने पूजा की।  हालंकि पुलिस ने पूजा के लिए केवल स्थानीय लोगो को मंदिर के जाने की अनुमति दी।  
पहचान पत्र दिखाकर मंदिर में प्रवेश
शुरुआत में लोगो को जाने से रोका गया लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्थानीयो को पहचान पत्र दिखाकर मंदिर में प्रवेश की आज्ञा दी।  फिलहाल यहाँ पुलिस की सख्त निगरानी है और प्रवेश बिंदु पर गाड़ियों की जांच की जा रही है।  मीडिया को विडिओ बनाने की आज्ञा नहीं दी गई।  किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति के आदेश नहीं।  
सोनीपत जिले में धारा 144 
आयोध्या से आए स्नातो को पुलिस ने गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर रोका क्योकि ये संत नूंह के नलहड जाना चाहते है।  नूंह से अलग , सोनीपत जिले में धारा 144 लगाई गई।  साथ ही नूंह में स्कूल – कॉलेज , बैंक और ऑफिस भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए।  हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल और नेट सेवाओं को भी बंद कर दिया।  

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com