हरियाणा में करनाल जिले के कैमला गांव में किसानों के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की किसान महापंचायत के किसानों के विरोध का हवालात देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार प्रदेश की जनता का विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है।
उन्होंने एक बयान जारी मनोहर लाल खट्टर सरकार से किसानों के मुद्दे पर तुरंत प्रभाव से विधानसभा का सत्र बुलाने और विश्वास मत हासिल करने की मांग भी की। कुमारी शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से कृषि कानूनों को लेकर प्रदेशवासियों को ‘गुमराह करने के लिए‘ किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था लेकिन परंतु इस महापंचायत को किसानों का ही समर्थन नहीं मिला।
करनाल में बवाल, CM खट्टर की 'महापंचायत' का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज
उन्होंने कहा कि यदि खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही किसानों का समर्थन सरकार को नहीं मिल रहा है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में इस सरकार के खिलाफ पनपे विरोध का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस सरकार की सियासी जमीन पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।