लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

महेन्द्रगढ़ से किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ, 10 लाख किसानों को 200 करोड़

महेन्द्रगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का किसानों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया।

महेन्द्रगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हरियाणा के 10 लाख किसानों को उनके बैंक खातों के माध्यम से आज ही 200 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके हैं। महेन्द्रगढ़ जिला के खुडाना गांव में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित विकास रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा के किसानों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया।

वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणा किए जाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रदेश सरकार ने अन्नदाता किसान को हर संभव सहायता सुविधा प्रदान करवाई है। प्राकृतिक आपदाओं के परिणामस्वरूप फसलों को होने नुकसान की भरपाई के लिए सर्वाधिक मुआवजा राशि निर्धारित कर किसानों को प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए नीतिगत परिवर्तन किए और कृषि क्षेत्र के विकास को सर्वाधिक प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजना के अंतर्गत फसलों के मुआवजे के रूप में हरियाणा के 98 हजार किसानों को कुल 1140 करोड़ 98 लाख रूपये में दिए गए हैं। सब्जी उत्पादक किसानों के लिए श्भावांतर भरपाई योजनाश् प्रारंभ करने वाला हरियाणा देश में प्रथम राज्य है। वर्तमान राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के परिणामस्वरूप फसलों को होने वाले नुकसान के लिए किसान प्रदान की जाने वाली मुआवजा राशि में अभूतपूर्व वृद्धि कर 12 हजार रूपये प्रति एकड़ निर्धारित किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2030 तक बागवानी क्षेत्र को दोगुणा व बागवानी उत्पादन को तीन गुणा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 140 क्राप कल्स्टर के माध्यम से 340 गांवों को बागवानी गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। गत चार वर्षों में हरियाणा में बागवानी क्षेत्र 04 लाख 39 हजार हेक्टेयर से बढकर 05 लाख 28 हजार हेक्टेयर हुआ है। वर्तमान में हरियाणा में बागवानी का क्षेत्र कुल कृषि क्षेत्र का 08.17 प्रतिशत है। प्रदेश में बागवानी क्षेत्र को 15 प्रतिशत तक बढाए जाने का लक्ष्य है। बागवानी अनुसंधान की दिशा में करनाल में महिराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है।

बागवानी विश्वविद्यालय के अंबालाए झज्जर व जींद में रिजनल केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश में बागवानी स्किल को प्रोत्साहन करने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय कृषि कौशल विकास निगम के साथ एक समझौता भी किया गया है। मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में जैविक खेती को बढावा देने के लिए राज्य सरकार ने 450 करोड़ रूपये की एक योजना केंद्र सरकार को भेजी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यधिक जल दोहन वाले प्रदेश के विभिन्न 36 खंड क्षेत्रों में 85 प्रतिशत अनुदान युक्त सूक्ष्म सिचाई परियोजना प्रारंभ की गई है। हरियाणा में प्रथम बार नहरों के 1350 अंतिम छोर में से 1343 अंतिम छोर पर सिचाई पानी पहुंचाया गया है।

प्रदेश में 14 हजार तालाबों के संरक्षण व सुधार के लिए राज्य तालाब प्रबंधक प्राधिकरण का गठन किया गया गया है। विकास रैली में राजपुत सभा, किसान मोर्चा, अंबेडकर सभा, यादव सभा, जांगिड़ सभा व बार एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। खुडान ग्राम पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिंह भेट किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री धर्मवीर सिंह, हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, विधायक श्री ओमप्रकाश यादव, विधायक डा. अभयसिंह यादव व पूर्व सांसद सुधा यादव, जिला परिषद चेयरपर्सन राजेश देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शिवकुमार मेहता, नगरपरिषद नारनौल की चेयरपर्सन भारती सैनी, हरियाणा औद्योगिक एंव आधारभूत संरचना विकास निगम के महाप्रबंधक श्री नरहरि बांगड, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक श्री विकास यादव, उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल व पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन भी मौजूद थे।

– सरोज, महेश, बालरोडिया, प्रवीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।