लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

वरिष्ठ नागरिक परिवार के मुख्य स्तंभ : किरण शर्मा चोपड़ा

श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने संस्था की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ जरुरतमंद सदस्यों को कान की मशीन व चश्मे निशुल्क वितरित किए।

गुरुग्राम : जिस परिवार व समाज में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान दिया जाता है, वहां पर ईश्वर का आशीर्वाद होता है। वरिष्ठ नागरिक परिवार व समाज के मुख्य स्तंभ होते हैं और वे नई पीढ़ी को अपने अनुभवों के माध्यम से मार्ग प्रशस्त करते हैं। उक्त विचार वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने शनिवार को सैक्टर 4 स्थित सामुदायिक भवन परिसर में नर सेवा नारायण सेवा के तहत वरिष्ठ नागरिकों के उत्थान में प्रयासरत वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब गुरुग्राम शाखा द्वारा तारा मंडल संस्थान उदयपुर राजस्थान के सहयोग से लगाए गए निशुल्क नेत्र व कान जांच शिविर के दौरान संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने संस्था की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ जरुरतमंद सदस्यों को कान की मशीन व चश्मे निशुल्क वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए डीएन कवातरा ने ‘देखा है टूटे हुए तारों को मंजिलों पे आते हुए, अश्कों से भरी हुई आंखों का गीत गुनगुनाते हुए, खुद पे यकीं काफी है, झुकाने को आसमान बर्षाना सुना है मैंने भी किस्मतों को वजूद मिटाते हुए’, ‘जहां सजदा बुजुर्गों का वहां की तहजीब अच्छी है, जहां लांघे न कोई मर्यादा उस घर की दहलीज अच्छी है, घर बैठे ही पूरी हो जाएगी यात्रा 4 धाम की, परिक्रमा माता-पिता की कर लो, गजानन की तरकीब अच्छी है’ शायरी सुनाई।

शिविर में करीब 150 चश्मे व 50 कान की मशीन वितरित की गई। शाखा के प्रधान धर्मसागर ने बताया कि जांच के दौरान जिन लोगों को चिकित्सकों ने आंखों व कानों के ऑपरेशन के लिए कहा है उन्हें निकट भविष्य में शाखा द्वारा सैक्टर 4 कम्युनिटी सेंटर से दिल्ली ले जाया जाएगा तथा ऑपरेशन के बाद उन्हें वापिस सैक्टर 4 कम्युनिटी सेंटर में छोड़ा जाएगा। भविष्य में इस प्रकार के शिविर समय-समय पर लगाए जाते रहेंगे। पुलवामा में शहीद हुए पटौदी क्षेत्र के हरी सिंह के परिवार के लिए संस्था की चेयरपर्सन को पदाधिकारियों ने एक लाख 2 हजार रुपए का चैक भेंट किया।

धर्मसागर ने कहा कि यह चैक निकट भविष्य में पटौदी क्षेत्र के शहीद हरी सिंह के परिवार को दिया जाएगा। शिविर में 355 लोगों ने नेत्र व कान की जांच कराई। कार्यक्रम के दौरान संस्था की चेयरपर्सन श्रीमति किरण चोपड़ा एवं उनके साथ आई श्रीमति बीना शर्मा, विशम्बर शर्मा, विजय कुमार मल्होत्रा के पूर्व ओएसडी कर्नल अमरीक सिंह, निगम पार्षद सीमा पाहूजा तथा चिकित्सकों की टीम को शाखा के सदस्यों द्वारा बुके व भगवान श्रीराम परिवार की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य रमेश वशिष्ठ, अधिवक्ता पूनम भटनागर, ओमप्रकाश कथूरिया, ऑल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वाईके चुघ, गीता भवन के प्रधान सीएल शर्मा, न्यू कालोनी सेंटर ग्राउण्ड आरडब्ल्यूए के प्रधान दलीप लूथरा, एसके गाबा, कृष्णा गाबा, सुरेश मल्होत्रा, वर्षा मल्होत्रा, बीआर बरेजा, केसी अरोड़ा, शशि अरोड़ा, मदन डूडेजा, शीतल चावला, एनके मुंंजाल, वाईपी ग्रोवर आदि बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

गुरुग्राम शाखा ने कुछ समय में ही किए बेहतर कार्य
श्रीमति चोपड़ा ने संस्था के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि गुरुग्राम शाखा ने मात्र कुछ वर्ष में ही वरिष्ठ नागरिकों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किए हैं। आज गुरुग्राम शाखा अन्य शाखाओं से आगे निकल चुकी है। उन्होंने संस्था के सदस्यों के स्वास्थ्य की कामना की और सदस्यों की हौंसलाअफजाई की।

कार्यक्रम के दौरान शाखा के प्रधान व फोरबा के चेयरमैन धर्मसागर ने कहा कि यह संस्था पिछले कई वर्षों से सदस्यों के मनोरंजन के अतिरिक्त जांच शिविर आदि का आयोजन समय-समय पर करती आ रही है। शाखा ने अब तक अनेक कलाकारों को आमंत्रित कर सदस्यों को देश की संस्कृति व कला के रुबरु कराया है।

– एमके अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।