लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

मनोहर का ‘मिशन-75’

मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हमने मिशन 75 प्लस का लक्ष्य रखा है, इसके बाद कार्यकर्ता कहीं तक पहुंचे, यह उनकी मर्जी है।

गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और कहा कि लोकसभा चुनाव के रूप में हमारी एक परीक्षा हुई है जिसमें हम डिस्टिंक्शन से पास हुए हैं और ठीक 100 दिन के बाद हरियाणा विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं, उसमें भी हमें उत्साह से काम करना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए हमने मिशन 75 प्लस का लक्ष्य रखा है, इसके बाद कार्यकर्ता कहीं तक पहुंचे, यह उनकी मर्जी है। 
गुरुग्राम जिला में सभी चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं, इसलिए यहां चारों विधानसभा की सीटों पर अच्छे बहुमत के साथ जीतने का लक्ष्य रखें। गुरुग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओ का यह अभिनंदन समारोह सैक्टर-10ए स्थित निखिल गार्डन में रखा गया था, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आते ही सबसे पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उन पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। 
श्री मनोहर लाल ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और इनेलो ने अपने वोट बैंक के नाते समाज को बांट दिया लेकिन हम सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेशवासियों को एक संदेश दें कि जब भी कोई पूछे तो सबसे पहले बताएं कि ‘मै हरियाणवी हूं, उसके बाद ही अपना व्यवसाय जैसे व्यापारी , शिक्षक , विद्यार्थी आदि होने का उल्लेख करें और सबसे बाद में जाति आए‘। उन्होंने कहा कि हमें काम्पीटिशन जातियों या वर्गों में नही बल्कि दूसरे प्रदेशों के साथ करना है। हरियाणा को हम देश के सब प्रदेशों में आगे निकालें, यह हमारी आकांक्षा होनी चाहिए। 
समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चैहान ने 92 वर्षीय श्रीमति कृष्णा तथा अशोक कुमार का भी विशेष रूप से उल्लेख किया और बताया कि वयोवृद्ध होने के बावजूद भी श्रीमति कृष्णा ने लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार, बीमार होने के बावजूद अशोक कुमार ने चुनाव की वजह से अपना आपे्रशन उस समय नही करवाया और चुनाव समाप्ति के बाद ही आप्रेशन करवाया। 
उन्होंने इन दोनो कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह, गुडग़ांव के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी की विधायक बिमला चैधरी, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, गुरूग्राम जिला के भाजपा प्रभारी सत्यव्रत शास्त्री, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, मेयर मधु आजाद, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जी एल शर्मा, हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतप्रकाश जरावता व रमन मलिक, जिला महामंत्री मनोज शर्मा व अनिल गंडास, जिला परिषद् अध्यक्ष कल्याण सिंह चैहान, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष हरविंद कोहली, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुंदरी खत्री, भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराधा शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा व अरूण महेश्वरी, उषा प्रियदर्शी, भाजपा आईटी सैल के प्रभारी अरूण यादव, अनुराग बख्शी, पार्षद कुलदीप यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(सतबीर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।