nuh violence: हरियाणा पुलिस ने भड़काऊ भाषण के आरोप में मोनू मानेसर को हिरासत में लिया

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा भड़काने के पीछे मोनू मानेसर पर आरोप लगे है, कि सोशल मीडिया पर उसके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद दो समुदाय में हिंसा दिखने को मिली थी,
nuh violence: हरियाणा पुलिस ने भड़काऊ भाषण के आरोप में मोनू मानेसर को हिरासत में लिया
Published on
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा भड़काने के पीछे मोनू मानेसर पर आरोप लगे है, कि सोशल मीडिया पर उसके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद दो समुदाय में हिंसा दिखने को मिली थी, काफी विरोध के बाद मानेसर की गिरफ्तार की मांग की जा रही थी,  बताया गया कि मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया। मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो एक बाजार से जा रहा था,  मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है, मोनू को राजस्थान पुलिस के हवाले किया जा सकता है।
जुनैद और नासिर की हत्या का आरोप
मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस की सीआईए स्टाफ यानी क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने हिरासत में लिया, मोनू मानेसर के खिलाफ हरियाणा में भी केस दर्ज है, फरवरी 2023 के एक केस में भी मामला दर्ज है।  बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के रहने वाले लोगों की 2 जली लाशें कार के अंदर मिली थी, पुलिस जांच में पता चला कि वो लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थी, पुलिस इंवेस्टिगेशन में सामने आया था कि हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को अपहरण  किया था, बाद में उन दोनों के शव भिवानी के लोहारू में एक बोलेरो में मिले थे, इस मामले में कई गौरक्षकों के नाम सामने आए थे, जिसमें से एक नाम मोनू मानेसर का भी था, मोनू मानेसर का कहना है कि उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।
मोनू मानेसर के खिलाफ दाखिल की थी चार्जशीट
मृतकों के परिवार की तरफ से मोनू सहित 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया था, राजस्थान पुलिस की तरफ से 8 आरोपियों की तस्वीर जारी की गई थी, जिसमें पहले मोनू मानेसर का नाम नहीं था, लेकिन काफी छानबीन के बाद पुलिस ने 6 जून को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल कर दिया, इसके बाद राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से  मोनू मानेसर फरार चल रहा था, तभी से पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com