लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

आनलाइन बिल्डिंग प्लान मंजूरी की प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार 1824 नक्शे हुए पास

चंडीगढ : व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और मानवीय हस्तक्षेप कम करते हुए आमजन को घर बैठे रिहायशी, कमर्शियल नक्शे प्राप्त हो सकें

चंडीगढ : व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और मानवीय हस्तक्षेप कम करते हुए आमजन को घर बैठे रिहायशी, कमर्शियल नक्शे प्राप्त हो सकें, इसके लिए हरियाणा आनलाइन बिल्डिंग प्लान अपू्रवल सिस्टम ने रफ्तार पकड ली है। पालिका, नगर एवं अभियोजन विभाग और एचएसआईआईडीसी के नक्शा मंजूरी के लिए जहां 554 विशेषज्ञ, आर्किटेक्ट जुड चुके हैं, वहीं अब तक 1824 नक्शों को मंजूरी भी प्रदान की जा चुकी है। 
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि प्रदेश के शहरी इलाकों में हरियाणा बिल्डिंग कोड के अनुरूप भवनों के निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए हरियाणा आनलाइन बिल्डिंग प्लान अपू्रवल सिस्टम तैयार किया गया था। यह सिस्टम आमजन को बिचौलिया तंत्र से राहत दिलाने और समय की बर्बादी की बजाय पाबंद समय में आवेदक को उसके नक्शे की मंजूरी प्रदान करे, इसके लिए इसे प्रभावी बनाने की प्रक्रिया नवंबर से ही शुरू की गई थी। 
पहले चरण में तय दिशा-निर्देशा के अनुसार आवेदन होना सुनिश्चित हो, इसके लिए पालिकाओं के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ आर्किटेक्ट, विशेषज्ञों को विभागों के साथ संबद्ध करने की प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण प्रारंभ किए गए। इसमें अब तक 33 बार प्रशिक्षण करवाए जा चुके हैं और नगर एवं अभियोजन विभाग में आनलाइन सिस्टम के लिए 261, एचएसआईआईडीसी में 71 तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग में 222 प्रोफेशनल, आर्किटेक्ट अब तक संबद्ध हो चुके हैं, जबकि 174 आवेदन अब भी प्रक्रिया में हैं।
मंत्री कविता जैन ने बताया कि शुरूआती चरण में आमजन के साथ-साथ पालिका अधिकारियों को भी आनलाइन सिस्टम को समझने में थोडा परेशानी आई, लेकिन अब आनलाइन नक्शा आवेदन प्रक्रिया और नक्शे की मंजूरी मिलने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड ली है। उन्होंने बताया कि अब तक पालिका में 3333 नक्शे मंजूरी के आवेदन आए हैं, जिसमें से 1824 आवेदन मंजूर होने के बाद नक्शे सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं। 718 आवेदन नक्शे मंजूरी की प्रक्रिया में हैं, जबकि 749 नक्शे आवेदन जांच-पडताल की प्रक्रिया में हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में नक्शा मंजूर कराने की प्रक्रिया पर बिचौलिया प्रवृति के लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने की संभावना अधिक बनी रहती थी, इसमें आवेदक को समय और धन का नुकसान उठाना पडता था और नक्शे मंजूरी में होने वाली देरी के कारण लोग अवैध निर्माण कर लेते थे। लेकिन आनलाइन प्रक्रिया ऐसी व्यवस्था पर शिकंजा कसेगी और आमजन को बडी राहत प्रदान करेगी।
(राजेश जैन) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।