महिलाओं के सशक्त होने से ही देश बनेगा सशक्त : किरण शर्मा चोपड़ा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

महिलाओं के सशक्त होने से ही देश बनेगा सशक्त : किरण शर्मा चोपड़ा

श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने शिरकत कर मौजूद लड़कियों व महिलाओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इंद्री : स्थानीय अनाजमंडी में जय भारत युवा मंडल एवं सेल्फी विद डॉट फाउंडेशन की ओर से सजदा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने शिरकत कर मौजूद लड़कियों व महिलाओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता डिपो-जनेसरो निवासी महिला बाला देवी ने की। श्रमिति चोपड़ा ने दीप प्रज्ज्वलि कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजक जय भारत युवा मंडल के अध्यक्ष एवं उड़ाना के सरपंच सुरेंद्र, फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील जागलान, नपा चेयरपर्सन शिवानी गोयल आदि की ओर कार्यक्रम में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ व मोमेंटों देकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया और मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की अध्यक्ष आम महिला बाला देवी को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि किरण शर्मा चोपड़ा ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जब एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक मजदूर का बेटा या गांव का एक सरपंच बुलदिंयों को क्यों नहीं छू सकता है।

उन्होंने महिलाओं से कहा कि हम सब जानते हैं कि विज्ञान बड़ी तरक्की कर रहा है और हम मंगल ग्रह पर भी पहुंच गए हैं लेकिन हमारे जीवन में मंगल कब आएगा? महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त होने से ही देश सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाएं कमजोर नहीं है। देश में अनेक उच्च पदों पर महिलाएं विराजमान हैं। महिलाएं आगे बढ रही हैं और हमारी बेटियां भी आगे बढ़ रही हैं। अब वह समय नहीं रहा कि बेटियां पीछे हैं।

श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने कहा कि कुछ लोग बेटियों को कोख में यह सोचकर मार देते हैं कि बेटियों से वंश नहीं चलता लेकिन कौन कहता है कि बेटियों से वंश नहीं चलता है। आज हमारी बेटियां भी वंश चला रहा है और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां भी आज अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दे रही हैं। बेटी देवी और दुर्गा का रूप भी है और समय आने पर यही हमारी बेटियां झांसी की रानी भी बन सकती हैं। बेटियां समाज को चलाती हैं और दो घरों को रोशन करती हैं।

सजदा कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना कांबोज, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्रा चौहान, वार्ड-6 करनाल की पार्षद मेघा भंडारी, करनाल की पूर्व पार्षद सोनिया पंडित, बीजेपी की प्रदेश नेत्री रेनूकौर सैनी, नगर पालिका इंद्री की चेयरपर्सन शिवानी गोयल, ईशा पांचाल, नासा गई लड़की स्मृति गौत्तम, एसएमओ डा. दीपक कुमार गुप्ता, आयुषि घरौंडा व देवेंद्र शर्मा आदि ने शिरकत की।

बता मेरे यार सुदामा की गायिका विधि देसवाल का सम्मान
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर रिद्धम रुहानी व मेरे यार सुदामा की मुख्य गायिका विधि देशवाल, इशा पांचाल आदि ने शहीदों पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सभी में देशभक्ति का जज्बा भर दिया और विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाली सैंकड़ों लड़कियों व महिलाओं को मुख्य अतिथि एवं आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति चोपड़ा ने हरियाणा की बेटियां पुस्तक को लॉंच किया। कांता वर्मा ने महिलाओं पर आधारित कविता पेश की।

नासा गई इंद्री की बेटी का सम्मान
इंद्री के कलसौरा गांव की लड़की स्मृति गौतम नासा में गई यह बड़ी उपलब्धि है। इस पर सभी को गर्व होना चाहिए। बेटा-बेटी एक समान हैं। हमारे समाज में बेटियां मां, बहन, पत्नी, दादी आदि रूप में हैं। जब घर पर पूजा होती हैं तो सबसे पहले बेटियों की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि मां अपनी संतान की प्रथम गुरु होती है। आज सारा देश विंग कमांडर अभिनंदन की मां को अभिनंदन कर रहा है और इस मंच से भी अभिनंदन की मां को प्रणाम करते हैं। उन शहीदों की परिवारों को भी नमन करते हैं जिनके जवान शहीद हो गए।

महिला शक्ति के नारों से गूंजा इंद्री
सजदा कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई देकर उन्होंने महिला शक्ति है के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों पर एक पुस्तक भी लॉंच की है और इसका दूसरा पार्ट भी लॉंच होने जा रहा है। आओ हम सब मिलकर हरियाणा की बेटियों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सिंगर रिद्धम रुहानी ने देश भक्ति का गीत गाकर देशभक्ति का जज्बा भर दिया। वंदे मातरम के नारे के साथ संबोधन समाप्त किया।

हरियाणा की बेटियां पुस्तक में छाई चार बेटियों समेत सैंकड़ों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
सजदा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा ने अपनी पुस्तक ,हरियाणा की बेटियां, को लॉंच किया। इस पुस्तक में समाज में अलग मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं और लड़कियों की कहानियोंं, जीवन संघर्ष व उनकी सफलता का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति चोपड़ा ने पुस्तक में जिन लड़कियों के बारे में लिखा है उनमें से स्मृति गौत्तम, विधि देशवाल, रितु कश्यप बीबीपुर व परमजीत को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लड़कियों व महिलाओं को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष बाला देवी ने मुख्य अतिथि और आयोजकों का जताया आभार
सजदा कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए ड्रा से महिला का नाम चुना गया। ड्रा में डिपो जनेसरो गांव निवासी महिला बाला देवी का नाम आया। उसने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि ने उसे सम्मानित भी किया। श्रीमति चोपड़ा ने बाला देवी को माइक थमाते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी का भी यही सपना है कि पीछे पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिले। जैसे आज सजदा कार्यक्रम में पिछली पंक्ति में बैठी बाला देवी को कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर मिला। सजदा कार्यक्रम में आज बाला देवी नेता है। अध्यक्ष बाला ने सबको राम-राम कहने के साथ ही मुख्य अतिथि व आयोजकों का आभार जताया।

यह तो ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है : सुरेंद्र
मंडल अध्यक्ष एवं उड़ाना के सरपंच सुरेंद्र ने मुख्य अतिथि श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा व कार्यक्रम में मौजूद सभी का धन्यवाद किया। सजदा के सफल आयोजन पर सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस सजदा कार्यक्रम को रोकने का प्रयास भी किया। कार्यक्रम रोकने के प्रयास करने वालों को कहना चाहूंगा कि यह तो अभी ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं, बच्चों और अतिथियों का धन्यवाद किया।

किरण शर्मा चोपड़ा ने कदम-कदम पर दिया साथ : स्मृति गौत्तम
नासा जाकर आई कलसौरा गांव की होनहार लड़की स्मृति गौत्तम को भी सजदा कार्यक्रम में बोलने का मौका मिला। स्मृति ने मुख्य अतिथि किरण शर्मा चोपड़ा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्रीमति चोपड़ा ने कदम-कदम पर उसकी मदद की है। उनके लिए श्रीमति चोपड़ा एक प्रेरणा है। इस सम्मान को एक जिम्मेदारी के साथ आगे लेकर जाना है। मैं नासा में गई। वहां अपनी पहचान अपने गांव कलसौरा, तहसील इंद्री जिला करनाल (हरियाणा) के रूप में रखी।

अपने क्षेत्र को प्राथमिकता से पेश किया। हरियाणा की बेटियां पुस्तक में आगे बढ रही लड़कियों व महिलाओं को जिक्र किया है, यह आगे बढने में दूसरों को प्रेरित करेगा। बॉलीवुड सिंगर रिद्धम रुहानी ने कहा कि कड़ी मेहनत करके अच्छा मुकाम हासिल करें, बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती। जीवन में मेहनत के साथ आगे बढें। उसने गीत पेश कर सभी में देशभक्ति का जज्बा भरने का काम किया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर आयुषि घरौंडा, नीलम मुरादगढ, सोनाली, शिवानी, सोनिया, रितु कश्यप, मोहित, राजबाला, दर्शनलाल, हरदयाल, धूमसी गांव की सरपंच के प्रतिनिधि ईश्वर सिंह, शशिकांता, सुमेर चंद उड़ाना, नवीन, राजकुमार, राजेश, विनोद डीग, जयनारायण, संदीप, नवीन पानीपत, नीलम, किरण, रेखा, काजल, रुबी, सुनीता, मोनिका, सरोज, रीटा, सुमन, मीना, कृष्णा, कविता, रीना, सीमा, प्रवीन, कुसुम, आरती, रिंकी, सीता, संतोष, पूनम, दया, पूजा, नेहा, शीत्तल, संगीता, संतरा, नकिता, गीता, पिंकी, मोनिका, सीमा, ज्योति, निधि, मुकता, रजनी, मीनाक्षी, अंजू, राधा, सपना, मुस्कान, पूनम, पायल, प्रियंका, मीनू, नेंसी, सिमरन, फातिमा, नसीमा, श्रुति ललिता, नेहा, भारती, नगमा, दीप सहित बड़ी सं यां में महिलाएं व लड़कियां मौजूद रही। इंद्री पुलिस थाना प्रभारी सतप्रकाश ने व्यवस्था बनाए रखी और महिलाएं वालंटियर भी तैनात रहीं।

– नरेंद्र धूमसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।