लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

कुटेल में बनेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को कुटेल गांव में बनने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

करनाल/घंरौडा : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि महंत संतोष गिरी जी महाराज की तपोभूमि कुटेल में ऐसे महापुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास भारत के तपस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक हरविन्द्र कल्याण व इस क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़े भाग्यशाली हैं, जिन्हें सरकार द्वारा करीब 750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की सौगात मिली है।

उन्होंने इस विश्वविद्यालय को बनाने के पुनीत कार्य के लिए 138 एकड़ जमीन निशुल्क देने पर कुटेल की जनता को साधूवाद दिया। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को कुटेल गांव में बनने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास कुरूक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री अभिमन्यु ने विधायक हरविन्द्र कल्याण के प्रयासों की सराहना की और कहा कि घरौंडा के विधायक ने क्षेत्र में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय लाकर इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी लेकर पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा का एक ही उद्देश्य है सबका साथ-सबका विकास, इसी मूल मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी, जिसमें क्षेत्र और परिवारवाद की कोई परिभाषा नहीं थी।

उनकी सोच थी कि भीड़ तंत्र कभी भी लोकतंत्र का प्रयाय नहीं हो सकता। उन्होंने आदर्श राजनीति के लिए एकात्मता और अंत्योदय का मूलमंत्र दिया था, जिस पर वर्तमान केन्द्रीय व हरियाणा सरकार काम कर रही है। एकात्म से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता और अंत्योदय यानि लाईन में लगे अंतिम व्यक्ति की मदद करना शामिल है। उनके आदर्शों पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश की सेवा कर रहे हैं।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा में अब भाई-भतीजावाद, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया गया है। इसके फलस्वरूप नौकरियों में अब पैसा, पर्ची और सिफारिश नहीं चलती, बल्कि मैरिट के आधार पर योग्य युवाओं का चयन होता है। प्रदेश में सरकार के 4 साल के कार्यकाल में साढ़े 54 हजार कर्मचारी नौकरी पर लगाए गए हैं, अगले कुछ महीनो में यह आंकड़ा 72 हजार को पार कर जाएगा। जबकि पूर्व की सरकार में 5 साल में मात्र 9 हजार बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध करवाया गया था।

उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण व क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि महंत संतोष गिरी जी महाराज के आर्शीवाद से आज उनकी तपोभूमि में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय बनाकर एक पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से कुटेल में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास करके जिस पौधे को लगा रहे हैं, एक दिन वह बड़ा होकर जनता को छाया व फल देगा।

किरण शर्मा चोपड़ा सहित हजारों ने सुना प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण
शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में जैसे ही कुरूक्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण शुरू हुआ, उपस्थित लोगों ने शांत होकर उसे सुना और तालियों की गडग़ड़ाहट होती रही। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर मंच के ऊपर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। प्रधानमंत्री के भाषण में कुटेल में बनाई जा रही हैल्थ यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य के लिए नए-नए शौध का भी जिक्र किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारो ने लोगो का मनोरंजन किया।

इस अवसर पर असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री एवं विधायक कमल गुप्ता, सांसद करनाल की धर्मपत्नी श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मीडिया प्रभारी शमशेर नैन, केशकला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी महासचिव राजबीर शर्मा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला बैरागी, अशोक सुखीजा, महेन्द्रा चौहान, रजनी चुघ, अशोक भंडारी, चेयरमैन ईलम सिंह व रमेश त्यागी, गांव के सरपंच संदीप कल्याण, पवन कल्याण, मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर करनाल के आयुक्त विनीत गर्ग, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग राज नारायण कौशिक, डीसी आदित्य दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव, एसडीएम घरौंडा मो. इमरान रजा, राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. सुरेन्द्र कश्यप, पीडबल्यूडी के अधीक्षक अभियंता वीरेन्द्र जाखड़ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– चावला/सुरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।