हरियाणा में अब तक जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।अक्सर बिहार और यूपी में जहरीली शराब से मौत की सूचना मिलती थी लेकिन अब यह यमुनानगर में भी हो गई है। गांव मंडेबरी, पंजेटो का माजरा और गांव सारण में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें मौत की सूचना पाते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।आशा वर्कर और डॉक्टर गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और जानकारी जुटा रहे हैं, जिन लोगों ने शराब का सेवन किया है वह टेस्ट जरूर करवाएं। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने शमशान घाट में जाकर अस्थियों के सैंपल भरे लेकिन जिन परिवार के सदस्यों की मौत हुई है वह अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकले हैं।
मरने वालों की संख्या हुई 18
तो वहीं, मरने वालों में पांच लोगों का अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट में किया गया था, जिसका आज पुलिस की तरफ से सैंपल लिया गया अब तक मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। दूसरी ओर पुलिस विभाग की तरफ से गांव के ही पास बना शराब का ठेका सील कर दिया गया है और 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है, जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।