हिसार : गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण संस्थान के प्रांगण में नवनिर्मित हाल के उद्घाटन समारोह आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने शिरकत की एवं समारोह की अध्यक्षता पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती सावित्री जिंदल ने की। मंच संचालन इन्द्र सिंह जाजनवाला ने किया। गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण संस्थान के प्रधान एवं पूर्व चेयरमैन माटी कला बोर्ड भुपेन्द्र गंगवा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों का स्वागत किया व संस्थान की उप्लब्धियों के बारे विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमति सावित्री जिंदल ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओ पी जिंदल राजनीति में आए व पिछड़े एवं कमेरे वर्ग के हकों की लड़ाई में सदैव आप लोगों के साथ खड़े रहे। अब मैं भी उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सदैव आपके साथ हर संभव सहयोग के लिए खड़ी रहूंगी। मुख्यातिथि कुमारी शैलजा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है और शिक्षा से ही समाज मे जाग्रति आती है।
शिक्षा से ही एक मजबूत समाज की नींव रखना संभव है। इसी दिशा में गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण संस्थान पूरी तरह अग्रसर है। उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्रधान भुपेन्द्र गंगवा एवं समस्त कार्यकरणी को साधुवाद दिया। इस अवसर पर कुमारी शैलजा एवं श्रीमती सावित्री जिंदल ने प्रजापति समाज के मेधावी एवं होनहार छात्रओं को सम्मानित किया। दोनों ने नवनिर्मित हॉल का उदघाटन करते हुए भविष्य में भी हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया व पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण भी किया।
समारोह को अशोक वर्मा पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार, डूंगर राम गेदर राजस्थान, प्रो. आर सी लिम्बा, फिरे राम प्रजापति, अशवनी शर्मा प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सम्बोधित किया।