लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

रोड शो से राव इंद्रजीत ने दिखाई ताकत

भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को रोड शो के जरिए विरोधियों को एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराया।

गुरुग्राम : भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को रोड शो के जरिए विरोधियों को एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराया। रोड शो के माध्यम से राव ने यह जता दिया कि दक्षिणी हरियाणा की राजनीति में उनका कद काफी ऊंचा है। सही मायने में उनके रोड शो में उमड़ा जनसैलाब उनके जनहितैषी और क्षेत्र के हकों के लिए लडने वाले लीडर की छवि बताता है। रोड शो शाम करीब सांय सवा पांच बजे ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर के नजदीक भाजपा कार्यालय से शंखनाद के साथ आरंभ हुआ। प्रेम मंदिर से सदर बाजार से सटे अग्रसेन चौक तक करीब ढाई किलोमीटर के रोड को कवर करने में साढ़े तीन घंटे से अधिक का समय लगा।

दूरी और समय यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि रोड शो के प्रति  कार्यकर्ताओं और जनमानस में कितना उत्साह था। भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग रोडे शो में शामिल होने के लिए तीन बजे से ही भाजपा कार्यालय में जुटने आरंभ हो गए। शाम साढ़े चार बजे जब रोड शो आरंभ हुआ तो भाजपा कार्यालय से लेकर प्रेम मंदिर से आगे कबीर भवन चौक तक का पूरा माहौल भाजपामय हो गया। भाजपा कार्यालय से रोड शो आरंभ हुआ तो सबसे आगे सैंकड़ों बाइकों पर युवा आगे -आगे चल रहे थे। युवाओं की बाइक रैली का यह जत्था साफ दर्शा रहा था कि युवा देश को मजबूत नेतृत्व देकर नई दिशा और ताकत प्रदान करने को ललायित है।

पंजाबी सहित कई वर्गों ने दिया राव को समर्थन : राव का काफिला रेंग-रेंगे कर आगे बढ़ रहा था कि कबीर भवन चौक पर पहले से भारी संख्या में मौजूद जनमानस ने राव पर फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया। यहां पंजाबी समाज ने विशेष रूप से राव का स्वागत कर उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया, धानक और दूसरे समाज के लोगों ने भी राव का स्वागत किया। राव का काफिला जब नई बस्ती के सामने से गुजरा तो बाल्मीकी समाज ने भी राव का जोरदार स्वागत किया।

व्यापारियों का स्वागत देख अभिभूत हुए राव : सदर-बाजार-सोहना-मस्जिद चौक पर शहर के व्यापारियों, मुस्लिम समाज और दूसरे वर्गों के लोगों ने राव का स्वागत कर राव को अपना समर्थन देने का आश्वासन दे दिया। जैसे ही राव के रोड शो के कफिले ने सदर बाजार में प्रवेश किया, चारों ओर से फूलों की बरसात हुई। लोगों में राव को फूलों का गुलदस्ता देने की होड़ मची रही। जिसे देखकर राव अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके और वर्षों से मिल रहे जनमानस के सहयोग, समर्थन, प्यार और आशीर्वाद पर अपनी कृतज्ञता जताई। राव इंद्रजीत ने बाजार में उपस्थित व्यापारी, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को यह अहसास भी कराया कि मतदाओं की दी हुई ताकत से ही वो इतने मजबूत हुए हैं कि क्षेत्र के हक की हर लड़ाई लडने को वह तत्पर रहते हैं और लोगों को उनका हक दिलाकर ही दम लेते हैं। सदर बाजार से राव का काफिला करीब दो घंटे में निकला। यहां से डाकखाना चौक होते हुए काफिला सीधा भगवान अग्रसेन चौक पहुंचा। यहां राव ने रोड शो में उमड़े जनसैलाब का आभार जता फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए गुरुग्राम को भाजपा शासन में मिली सौगातों का जिक्र किया।

भाजपा उम्मीदवार के रोड शो में भारी संख्या में मुस्लमानों ने भी हिस्सा लिया। मदीना मस्जिद कमेटी के सदर हाजी अलीन के नेतृत्व में इबले हसन, मोहम्मद शमसाद, बिलाल इद्रीशी, मोहम्मद साजू, मोहम्मद फरजान, मकसूद, शेर मोहम्मद, शब्बीर, उमर, समशाद खान, इफ्तखार, कमरे आलम, महमूद अंसारी व राजूद्दीन सहित सैंकड़ों मुस्लमानों ने हिस्सा लिया।

राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो को शानदार रूप से कामयाब बनाने में पूर्व सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, विधायक उमेश अग्रवाल , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैहान, मेयर मधु आजाद, प्रदेश सचिव मनीष मित्तल ,लोकसभा संयोजक लक्ष्मण यादव, लोकसभा विस्तारक दिनेश, जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना, हरविंद कोहली, सुधीर सिंगला, भाजपा प्रवक्ता अनुराग बक्शी व रमन मलिक, जिला महासचिव मनोज शर्मा एवं अनिल गंडास, चेयरमैन अभय सिंह यादव, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुन्दरी खत्री, रश्मी भूषण, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण महेश्वरी, अनुराधा शर्मा, तिलकराज मल्होत्रा, निगम पार्षद अनूप सिंह, अश्वनी शर्मा, रविन्द्र यादव, अनिल यादव, निगम पार्षद संजय प्रधान, दिनेश सैनी, राजेश यादव, विरेंद्र यादव, सुनील कुमार, उदयबीर खांडसा, योगेन्द्र सारवान, शकुन्तला यादव, नरेश बरवाल, सुभाष सिंगला, मंगतराम बागड़ी, लखपत कटारिया, अश्वनी शर्मा सेक्टर 10, पूर्व मेयर बिमल यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।