जींद: किलाजफरगढ़ गांव में कई वर्षों से बंद पड़ी आईसीएल फैक्टरी में फांसी के फंदे पर लटके एक छात्र का शव पुलिस को मिला है। छात्र कई तीन दिनों से घर से गायब था। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार किलाजफरगढ़ गांव का एक व्यक्ति जो खेतों में अपने पशुओं लाया हुआ था। जब वह वर्षों से बंद पड़ी आईसीएल फैक्टरी में पहुंचा तो उसने पीपल के पेड़ पर एक युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। इसकी जानकारी उसने ग्रामीणों व पुलिस को दी गई। जुलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और शव की शिनाख्त की। शव की पहचान 9वीं कक्षा के छात्र राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। छात्र की मौत से गांव में मातम छा गया। किलाजफरगढ़ का राहुल 9वीं कक्षा में पढ़ता था।
तीन दिन से घर से लापता था। परिजनों ने राहुल की काफी तलाश की लेकिन राहुल को कोई सुराग नही मिला। बुधवार को जब सूचना मिली कि एक शव पेड़ पर लटका हुआ है तो परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वह शव राहुल का ही था। जो कि फांसी पर लटका हुआ था। शव के सिर और पैर चोटिल नजर आ रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। जुलाना थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि किलाजफगढ़ गांव में पेड़ पर एक शव फांसी पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- संजय शर्मा