लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

फरीदाबाद में स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

NULL

फरीदाबाद : सेक्टर-12 स्थित सैंट्रल पार्क में रविार को वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का 9वां वार्षिक उत्सव एवं स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस बलिदान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फरीदाबाद शाखा के प्रमुख टी डी जटवानी ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बलिदान दिवस के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमर शहीद स्व रमेशचंद्र जी का जन्मदिवस है परंतु हम इसको देश के शहीदों को नमन के रूप में मना रहे हैं क्योंकि वह अपने निर्भिक पत्रकारिता के कारण आंतकियों के हमले का शिकार हो गए।  इसी तरह से अमर शहीद लाला जगत नारायण भी शहीद हुए और अब सीमा पर हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए रोजाना शहीद हो रहे हैं तो उन सबको नमन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों से खचाखच भरे पण्डाल में सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
Self Ramesh Chand
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का वार्षिक उत्सव एवं स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस पर तैयार किया गया पण्डाल सदस्यों द्वारा  प्रस्तुत किए गए देशभक्ति के गीतों से गूंजाएमान हो रहा था। सदस्यों ने अपने हाथों में तिरंगा उठाकर न केवल शहीदों को नमन किया बल्कि शहीद स्व रमेशचंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने शहीद स्व.रमेश चंद्र जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस देश भर में मनाया जा रहा ।
Self Ramesh Chand
दिल्ली ,करनाल, हैदराबाद, पानीपत सहित उनके स्थानों पर मनाया जा रहा है। उससे प्ररेणा मिलती है अगर जिन्दगी में अच्छे कर्म करते हो ,देश के लिए जीते हो देश के लिए मरते हो,तो देश के लोग आपको हमेशा याद रखते हैं। देश के लिए शहीद होता है उसकी कोई सीमा नहीं होती। जैसे सीमा पर एक सैनिक शहीद होता ,वो शहीद होते हुए यह नहीं देखता किसी राज्य के लिए,शहर के लिए या किस व्यक्ति के लिए शहीद हो रहा है वह सारे देश के लोगों के लिए शहीद हो रहा है उनकी शहादत के चलते हम चैन की नींद सोते हैं। इसी तरह अमर शहीद लाला जगत नारायण जी ,अमर शहीद स्व रमेश चंद्र जी जिन्होंने पहले आजादी की लड़ाई लड़ी ,देश के लिए कुर्बानियां दी। 16 साल जेल में रहे, और स्व. रमेश जी उस समय बहुत छोटे थे  आजादी के परवानों के लिए संदेश देते थे ,लिखते लिखते समाचार पत्र बनता चला गया । उस समय के बाद देश की एकता अखण्डता को कायम रखते हुए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सभी को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। सभी देश के सिपाही हैं । टीचर ,लेखक , सभी को ईश्वर ने अपने अपने भूमिकाएं दी हुई हैं। सभी देश हित में कार्य करें अपनी अपनी भूमिका अदा करें।
Self Ramesh Chand
देश की सीमाओं पर खड़े सैनिक हंसते हंसते प्राण न्यौछावर कर देते हैं उनको नमन करती हूं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिए बुक लिखी। शहीद रिलीफ फण्ड में जो भी पैसा एकत्र होता है वह शहीदों के परिजनों को जाता है। यहीं नहीं उन्होंंने अपना अंगदान किया है वह शहीदों के परिवारों को चाहिए वह उनको मिले। उन्होंने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब  फरीदाबाद के प्रमुख टी डी जटवानी एवं डी एन कथूरिया ने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का वार्षिक उत्सव एवं स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस को ओर सार्थक किया । इस अवसर जरूरतमंदों बच्चों के लिए गर्म टोपियां वितरित की हैं उनके खाने की व्यवस्था की है। उन्होंने इस अवसर पर महेन्द्र खुराना की भी सराहना की। जिन्होंने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब  फरीदाबाद के  लिए सारी व्यवस्थाएं की हैं। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब  फरीदाबाद का 9 वां वार्षिक उत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि वृद्धों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वृद्ध किसी कलाकार से कम नहीं है हम किसी से कम नहीं ,हमसे है जमाना, कदमों की धूल नहीं माथे की शान हैं आओ चले उनके साथ जिन्होंने हमे उंगली पकड़ कर चलाना सिखाया।
Self Ramesh Chand
अवसर  प्रो. बिमला पन्नू ने आहवान किया और कहा कि देश भक्त  शहीदों के लिए हर साल उत्सव मनाया जाता है उन्हें याद किया जाता है परंतु जो देश की सीमाओं पर प्रहरी की तरह खड़े होकर हर तरह मौसम में अपने प्राण न्यौछावर कर देते ,उनकी संख्या इतनी ज्यादा  है उनके लिए सरकार कुछ न कुछ सहायता तो देती है लेकिन वह न के बराबर है उनके परिवारों के लिए हमारे देशवासियों का दायित्व बनता है शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों की सहायता के लिए देशवासी आगे आए और कम से कम रूपया भी प्रतिदिन दे तो करोड़ों एकत्र हो सकता है और सहायता उनके परिजनों को काफी लाभ पहुंचाएगी और अपने आपको असहाय महसूस नहीं करेंगे और प्रो. बिमला पन्नू के इस सुझाव क वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने हाथों हाथ लिया और ऐलान किया कि फरीदाबाद से इस पुनित कार्य का शुभारंभ किया। शहीद सहायता कोष की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने फरीदाबाद की शुरूआत शहीद सहायता कोष के बने चार एम्बैसडर किरण शर्मा चोपड़ा की घोषणा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का 9 वां वार्षिक उत्सव एवं स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस पर फरीदाबाद शहीद सहायता कोष बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने हरीशचंद्र बतरा, एस बी अग्रवाल, मैडम बिमला पन्नू एवं गु्रप कैप्टन एस एस भाटिया को शहीद सहायता कोष का एम्बैसडर नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवारों के लिए जितनी सहातया की जाए कम है।
Self Ramesh Chand
देश के लोगों को खुले दिल से शहीदों के परिवारों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर रोजाना एक एक रूपया भी एकत्र करते माह में 30 रूपये बनते हैं और साल में 365 रूपये । देश की आबादी 125 करोड़ हैं। सभी लोग शहीदों की परिजनों के लिए खुले दिल सहायता करें तो एक बहुत बड़ी मदद शहीदों के परिजनों की जा सकती है। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा शहीद सहायता कोष बनाने पर समर्थन किया और मौके पर ही शहीद सहायता कोष  22000 रूपये की राशि एकत्र हो गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के फरीदाबाद प्रमुख टी डी जटवानी और डी एन कथूरिया ने सुझाव दिया कि सभी सदस्य इस पुनित कार्य के लिए एक दिन निर्धारित कर ले। जिसमें सब एकत्र होकर शहीदों के परिजनों के लिए फण्ड एकत्र कर सके।
Self Ramesh Chand
सभी ने करतल ध्वनि से वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा का स्वागत किया। इस अवसर पर बनाए गए ब्रांड एम्बैसडरों के नम्बर भी जारी किए गए। जिनमें हरीशचंद्र बतरा 9310833633, एस बी अग्रवाल -9899833532, मैडम बिमला पन्नू -9810147762 शामिल हैं कोई सदस्य या शहीद के परिवारों को सहायता करने के लिए इन नम्बरों पर कभी भी सम्पर्क कर सकता है। वार्षिक उत्सव एवं स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सूत्रधार वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा, फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब नोएडा शाखा की अध्यक्ष अंजू कश्यप, तिगांव सांई मंदिर के संस्थापक मोती लाल गुप्ता ,सैंट्रल पार्क के निदेशक महेन्द्र खुराना, राजपाल खुराना, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब फरीदाबाद शाखा के प्रमुख टी डी जटवानी, डी एन कथूरिया सहित अनेक गणमांय व्यक्तियों से खचाखच भरे पण्डाल में सदस्यों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों, कविताओं से सभी का भाव विभोर कर दिया।
Self Ramesh Chand
लाजपत चांदना ने मंच संचालन सूचारू रूप से करके आए सभी सदस्यों का मंच पर निमंत्रण दिया। सभी सदस्यों ने देश भक्ति गीतों के साथ स्व रमेश चंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसका श्रेय टी डी जटवानी एवं डी एन कथूरिया को जाता है जिन्होंने समय समय पर इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए पहले सभी सदस्यों की रिर्हसल कर्रवाई । यहीं नहीं बेटी बचाओं बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत आई आर्य कन्या सदन सैक्टर-15 की बच्चियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ने बच्चियों को गर्म टोपियां वितरित की। इस अवसर पर श्री जटवानी और कथूरिया ने मेडम किरण चोपड़ा , महापौर सुमन बाला एवं नोएडा ब्रांच की प्रमुख अंजु कश्यप को शॉलें ओढ़ा कर सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा ,महापौर सुमन बाला , नोएडा ब्रांच की अध्यक्ष अंजू कश्यप ,टी डी जटवानी, डी एन कथूरिया आरपीएफ के जवानों को सलामी दी। विशेष सदस्यों में एन एल गुंसाई ने भ्रूण हत्या पर ,सुदेश पुनयानी ,रजनी अग्रवाल ने ए मेरे प्यारे वतन, तुझ पे दिल कुर्बान है, म्यूजिक डायरेक्टर पवन अरोड़ा देश भक्ति की कविताएं, कविता वंदे मातरम, पुष्पा जुनेजा और गुडडी तेरी हौवन वाली जिन्दगी, ऊषा कुमार मां के ऊपर चार लाईन पेश की और नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
Self Ramesh Chand
बलवंत चौधरी ने देश भक्ति के गीत, बिमला पन्नू शहीदों को नमन, प्रकाश लखानी देश भक्ति गीत, मैडम वर्मा, देवेन्द्र कौर, मैडम गुडडी ऐ मेरे वतन के लोगों ,लाजपत चांदना, मधू चांदना ने शादी के ऊपर लघू नाटिका पेश की। एस सी रावल चुटकुले, एस आर कैंत वतन की राह वतन के नौजवां शहीद हो, के एन रंगीन तुम से अच्छा कौन है अपनी प्रस्तुती देकर सभी मंत्र मुगध कर दिया। इस अवसर पर आर एल ग्रोवर ने श्रीमति किरण शर्मा चोपड़ा जी लम्बी उम्र की कामना की। अंत डी एन कथूरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया । विशेष कर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण शर्मा चोपड़ा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रदद कर  वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का 9 वां वार्षिक उत्सव एवं स्व.रमेश चंद जी का जन्मदिवस के कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।