BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

स्वच्छता के हर पैमाने पर जिले को खरा करना है

नारनौल: अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह ने आज डीआरडीए कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में सभी बीडीपीओ तथा इससे जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े प्रेरकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन की राज्य स्तर की टीम को कुछ गांवों में सफाई उच्च स्तर की नहीं मिली थी। इसे पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए सभी बीडीपीओ इन गांवों में औचक निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक अपने-अपने गांवों के सरपंच व पंचों के साथ मिलकर इस अभियान को जोरों से चलाएंगे।

एडीसी ने बताया कि जिले के गांव बारड़ा, डालनवास, माधोगढ़, डाढौत, बलाना, कोटिया व ककराला आदि गांवों में इस टीम को पूर्ण संतुष्टि नहीं हुई। इसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार स्वच्छता के हर पैमाने पर जिले को खरा करना है। इस काम के लिए पंचायत, शिक्षा विभाग व ग्रामीणों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन सभी गांवों में सुबह से लेकर शाम तक इस अभियान के बारे में बताया जाए। सुबह स्कूल में प्रार्थना सभा से ही बच्चों को प्रेरित किया जाए।

इसके बाद दिनभर लोगों के साथ मिलकर योजना बनाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अब जिले के लगभग हर गांवों में सभी घरों में शौचालय बने हुए हैं। जहां नहीं बने हुए हैं वहां भी बनवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके साथ शौचालयों को प्रयोग करने के बारे में भी प्रेरित करें। इस बैठक में गोबिंदराम के अलावा विभिन्न बीडीपीओ मौजूद थे।

-महेश कुमार