लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

मुख्यमंत्री की पदयात्रा में दिखा उत्साह

मनोहर लाल ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है जिन्होंने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था।

करनाल : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली में हरियाणा को दिए गए स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता को समर्पित करते हुए करनाल जिले के महात्मा गांधी चौंक से शुरूआत कर जिले के चार गांव काछवा, कलामपुरा, पुंडरक व रतनगढ़ का दौरा कर लोगों को हरियाणा की इस उपलब्धि की जानकारी दी और यह पुरस्कार राज्य की जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन विशेष महत्व का दिन है।

देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने स्वच्छता अपनाने की जो बात कही थी उसका देश की जनता से आह्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्तूबर, 2016 महात्मा गांधी जयंती से किया था और उनकी 2 अक्तूबर, 2019 में पड़ने वाली 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत देश की जनता को समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री की इस पहल को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाया है और स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दिया है जिसके फलस्वरूप आज हरियाणा को देश में स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 का प्रथम पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के मामले में वर्ष 2014 में हरियाणा 32 प्रतिशत तक ही सीमित था जो वर्ष 2018 में 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है यह सब सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था।

उन्होंने प्रदेश के लोगों को इस उपलब्धि पर हरियाणा सरकार की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगले 2 अक्तूबर तक 100 प्रतिशत हरियाणा की स्वच्छता को ले जाएंगे और इसे निरंतर अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर सफाई व स्वच्छता को हर सार्वजनिक स्थल पर बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है जिन्होंने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि शास्त्री का नाम भी देश के ईमानदार व निष्ठावान छवि वाले प्रधानमंत्री के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने महत्व नहीं दिया बल्कि नरेन्द्र मोदी ने आज से चार वर्ष पूर्व वर्ष 2016 में स्वच्छ भारत अभियान का नाम देकर लोगों को महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान की याद दिलाई थी और आज देश का हर नागरिक इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने में लगा है।

उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में हरियाणा को स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 का पुरस्कार प्रदान किया तो उस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो मैन्युअल डि ओलिवेरा गुटररस भी विशेष रूप से उपस्थित थे जो पिछले 4 वर्षों में भारत में स्वच्छता के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जो मुहिम चलाई है उसकी सफलता का राज जानने में विशेष रूचि ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता ने विश्व बैंक द्वारा थर्ड पार्टी द्वारा किये गए सर्वेक्षण में हरियाणा को देश में पहला स्थान दिलवाकर उन्हें गौरान्वित किया है। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ का भी इस अभियान में विशेष सहयोग रहा है।

प्रदेश में शीघ्र होगी पुलिस में 7 हजार जवानों की भर्ती

पढ़ी-लिखी पंचायतें देने के बाद हमने हरियाणा को खुले में शौच मुक्त प्रदेश बनाया है जिसका श्रेय लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि जब किसी अभियान में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ गैर-सरकारी संगठन व जनता मनभाव से जुड़ती है तो वह अभियान अवश्य सफल होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वन महोत्सव के अवसर पर छठी से बारहवीं तक की कक्षाओं के स्कूली बच्चों से तीन माह तक एक-एक पौधा रोपित करने का उन्होंने आह्वान किया था और 21 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था और बच्चों ने लक्ष्य से अधिक 24 लाख पौधे रोपित किए हैं जो इस बात का प्रमाण है कि जब जनता मन से किसी अभियान में सरकार का साथ देती है तो वह अवश्य सफल होता है।

इसी प्रकार जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी तो उस समय हरियाणा का लिंगानुपात 1000 लडक़ों के पीछे 830 लडक़ी था जो अब बढक़र 930 तक पहुंच गया है यह सब सरकारी प्रयासों के साथ-साथ लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चारों गांवों में अपने दौरे के दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप पगड़ी व शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सभी गांवों में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।