लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

प्रदेश में अगली सरकार इनेलो-बसपा गठबंधन की होगी : अभय चौटाला

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार इनेलो बसपा गठबंधन की होगी और देश की प्रधानमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी।

सिरसा : नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार इनेलो बसपा गठबंधन की होगी और देश की प्रधानमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती होंगी। वे रविवार को डबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही जहां भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाएगा वहीं विकास गति को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में इनेलो की स्थिति उस समय मजबूत हुई है जब जब कांग्रेस और भाजपा ने षडयंत्र रचे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में इनेलो बसपा गठबंधन आज इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दिनोंदिन मजबूत हो रहा है और इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में 1987 दोहराया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की काफी संख्या से गद्गद् होते हुए कहा कि यह संख्या इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व पर मोहर लगाती है। इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रदेशभर में युवाओं को 15 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, बुढापा पेंशन योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग को प्रतिदिन 100 रुपए, गरीब कन्या की शादी में 5 लाख रुपए कन्यादान एवं किसानों के बिजली के बिल आधे किए जाएंगे।

कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दे गए अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को बीती 23 फरवरी 2017 से प्रदेशभर में इनेलो बसपा गठबंधन की ओर से आरंभ किए गए एसवाईएल संघर्ष से लेकर चरणबद्ध संघर्ष की जानकारी दी। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवंबर को एक बार फिर इनेलो बसपा गठबंधन नई कार्ययोजना बनाकर उस पर संघर्ष किया जाएगा। इससे पूर्व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल हुजूम के बीच खुली जीप में सभास्थल तक लेकर आए। बाद में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इनेलो पूरी तरह से मजबूत है और सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार के लिए कांगे्रेस जिम्मेदार है।

सीएम मनोहरलाल खट्टर की ओर से दिए गए बयान में भाजपा से इनेलो विधायकों के संपर्क होने के प्रश्र पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों की चिंता करें क्योंकि भाजपा के अनेक विधायक उनके संपर्क में हैं और कहीं ऐसा न हो कि चुनाव लडऩे के लिए भाजपा को उम्मीदवार ही न मिलें। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, सिरसा के विधायक मक्खनलाल सिंगला, रानियां के विधायक रामचंद्र कंबोज, फतेहाबाद के विधायक बलवान दौलतपुरिया, पूर्व मंत्री भागीराम, जसवीर सिंह जस्सा, इनेलो महिला जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, धर्मवीर नैन, मनोहर मेहता, अशोक वर्मा, कृष्ण मेहता, गुरदयाल मेहता, आत्म रोहिल्ला, सुरेश दड़बा, सीताराम बटनवाला, गंगाराम बजाज, महावीर शर्मा सहित अनेकानेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।