BREAKING NEWS

Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾Hindenburg Research: अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी में हिंडनबर्ग, ट्वीट कर किया ये इशारा! ◾Kangana Ranaut की चेतावनी पर Diljit Dosanjh का आया Reaction!, कहा- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' ◾संसद में भारी हंगामे के बाद कामकाज पर नहीं हुई चर्चा, लोकसभा 2 बजे तक स्थागित◾Uttar Pradesh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सारस के 'लापता' होने को लेकर सरकार की आलोचना की ◾राहुल गांधी को PM मोदी की मानहानि करने पर 2 साल की जेल के बाद तुरंत मिली बेल ◾तेलंगाना ओलावृष्टि के कारण भारी नुकसान,‘प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे CM चंद्रशेखर राव’◾इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा फैसला, कहा- Autopsy रिपोर्ट टाइप होनी चाहिए ताकि पढ़ने में आसानी हो ◾

हरियाणा में रविवार से RSS की तीन दिवसीय बैठक, सामाजिक समरसता पर किया जाएगा विचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नेतृत्व रविवार से यहां शुरू हो रही तीन दिवसीय वार्षिक बैठक के दौरान देश में सामाजिक समरसता का माहौल बनाने, लोगों को उनके कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के तरीकों पर विचार करेगा। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बैठक में वर्ष 2025 के शताब्दी स्थापना दिवस के लिए निर्धारित संगठन विस्तार योजना की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में इसके प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले सहित 1,400 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे।

आंबेकर ने कहा कि भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और महासचिव (संगठन) बी एल संतोष बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़े 34 संगठनों के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।प्रतिनिधि सभा आरएसएस में निर्णय लेने वाला सर्वोच्च संस्था है।आंबेकर ने कहा, ‘‘आरएसएस की शाखाएं वास्तव में समाज में परिवर्तन लाने की वाहक हैं और वे स्वयंसेवकों द्वारा किए गए समाज के अध्ययन के आधार पर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में इसके लिए काम करती हैं।’’ उन्होंने कहा कि हरियाणा के पानीपत जिला स्थित समालखा में आयोजित तीन दिवसीय बैठक में, पिछले कुछ वर्षों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए अध्ययनों और इस तरह के अध्ययनों के आधार पर किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी। आंबेकर ने कहा, बैठक में कई सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी, ‘‘विशेष रूप से सामाजिक समरसता का माहौल कैसे बनाया जाए, नागरिकों को उनके कर्तव्य निर्वहन के लिए कैसे प्रेरित किया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए।’’ 

उन्होंने कहा कि इस दौरान शाखाओं के कामकाज की समीक्षा भी की जाएगी और भविष्य की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। आंबेकर ने बताया कि आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को होगी, जिसमें देश की मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी और संगोष्ठी में चर्चा के लिए विभिन्न विषयों को प्रस्तावित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रतिनिधि किसी भी मुद्दे को उठाने और अपने अनुभवों को साझा करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को बैठक संपन्न होने से पहले प्रतिनिधि सभा कुछ प्रस्तावों को पारित करेगी। आंबेकर ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना का 100 साल पूरे करने जा रहा है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शताब्दी वर्ष विस्तार योजना के तहत वर्ष 2022-23 के कार्यों की समीक्षा करेगी और वर्ष 2023-24 के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगी।’’