गुरुग्राम: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत में मारुति सुजुकी मामले में 2 आरोपियों के मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कंपनी प्रबंधन के 2 गवाहों की गवाहियां भी अदालत में कराई। अन्य गवाहों की गवाहियों के लिए अदालत ने आगामी 12 जुलाई की तारीख निश्चित की है। सरकारी वकील अनुराग हुड्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजूकी प्रकरण में गत वर्ष गिरफ्तार सतीश एवं सुखदेव के मामले का ट्रायल अदालत में शुरु हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने 213 श्रमिकों को आरोपी बनाया था, जिनमें से 148 श्रमिक आरोपियों के मामले का फैसला अदालत गत माह कर चुकी है। पुलिस को इस मामले में 65 आरोपियों को गिरफ्तार करना था। केवल 2 आरोपी ही गिरफ्तार हो सके हैं। एक आरोपी ओमप्रकाश की मौत हो चुकी है। बाकी 62 आरोपी फरार चल रहे हैं।
- एमके अरोड़ा