लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

हिसार के पीएनबी बैंक में ढाई लाख की लूट

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव पेटवाड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े अज्ञात लूटेरे बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

हिसार : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव पेटवाड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिन दहाड़े अज्ञात लूटेरे बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की और नारनौंद डीएसपी सहित थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक लूटेरे नारनौंद क्षेत्र से भागने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने बैंक मेनेजर की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव पेटवाड़ के पंजाब नेशनल बैंक में हर रोज की तरह शुक्रवार को भी कामकाज किया जा रहा था कि दोपहर बाद तीन युवक पिस्तौल लहराते हुए बैंक में घूस गए। तीनों युवकों में से दो युवकों ने हेल्मेट पहना हुआ था जबकि एक युवक कपड़े से अपने चहेरे को छिपाए हुए था। तीनों युवकों में से एक युवक ने बैंक के बाहर हवाई फायर कर बाहर दहशत फैलाते हुए बैंक में जा घूसे और एक फायर बैंक के अंदर जाते ही कर दिया। जिससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एक युवक सीधा कैश कांउटर के अंदर चला गया और कैशियर सतीश पर गोली चला दी। जिससे सतीश बाल बाल बच गया और गोली जाली से निकलते हुए बैंक परिसर में जा लगी।

नोएडा में पंजाब नेशनल बैंक में लूट के दौरान बदमाशों ने कि 2 सुरक्षागार्डों की हत्या

तो लूट को अंजाम दे रहे युवक ने कैशियर सतीश को धमकी दी कि जल्दी से सारा कैश इस बैग में डाल दे अन्यथा तुझे अपनी जान से हाथा धोना पड़ेगा। तो सतीश ने उसके पास रखा सारा कैश बैग में डाल दिया। वहीं एक लूटेरा सीधा बैंक मेनेजर के कैबिन में जा घूसा और बैंक मेनेजर को कैबिन से बाहर ले आया। केवल तीन चार मिनट में ही लूटेरे लूट की वारदात को अंजाम देकर एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। तो बैंक मेनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थाना प्रभारी साधुराम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों तरफ नाकेबंदी करवा दी। लेकिन तब तक लूटेरे भागने में कामयाब हो चुके थे।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी जोगिन्द्र सिंह राठी, सीआईए हांसी, साईब्रर सेल सहित सीनऑफ क्राईम की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने में लग गई। पुलिस ने बैंक मैनेजर जयसिंह दहिया की शिकायत पर तीन अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बैंक के पास ही स्थित शराब के ठेके पर कार्यरत करिंदों ने लूटेरों का गाड़ी में पीछा किया। लेकिन तीनों लूटेरे एक ही मोटरसाईकिल पर सवार थे और उन्होंने बचने के लिए माजरा गांव का लिंक रास्ता चुना और वो माजरा की तरफ चले गए। पीछे से शराब ठेकेदारों की गाड़ी पीछा कर रहे थे कि शाम का समय होने के कारण माजरा रोड़ पर तालाब पर भैंसों का जमावड़ा लगा हुआ था और कुछ भैंसें गाड़ी के सामने आ गई। जिससे लूटेरे उनके हाथ आने से बाल बाल बच गए और भागने में कामयाब हो गए।

बैंक मैनेजर जयसिंह दहिया ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजकर 27 मिनट पर तीन युवक बैंक में नाकाब लगाए हुए बैंक में आ घूसे और फायर करते हुए दो लाख 47 हजार 20 रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में डीएसपी जोगिन्द्र राठी ने बताया कि बैंक मैनेजर के ब्यान पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही नारनौंद, बास और हांसी की सीमाओं को सील कर दिया गया है। नारनौंद पुलिस की टीमें, सीआईए की टीम सहित अन्य टीमें उनका सुराग लगाने में जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

– राज पराशर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।