BREAKING NEWS

‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾

हरियाणा के भिवानी में गौतस्करी के मामले में 2 मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाकर मार दिया

हरियाणा के भिवानी से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बोलेरो कारे से दो मुस्लिम युवकों की जली हुई लाश मिली है जिसके बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा में भिवानी के लोहारू कस्बे में दो मुस्लिम युवको को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद हरियाणा की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने दोनों को कार से टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद बताया जा राह है कि उन्होंने अधमरी हालत में बजरंग दल वालों को सौंपा और बजरंग दल वालों ने गोतस्करी के शक में  दोनों को कार समेत जिंदा जला था।

 गोतस्करी के शक में जिंदा जलाया

 ये दावा परिजनों की तरफ से किया जा रहा है। परिजनों ने ये भी दावा किया है कि पूरी घटना के वक्त CIA टीम बजरंग दल वालों के साथ थी दोनों को बुरी तरह पीटा गया।मारपीट के बाद बजरंग दल वाले दोनों को थाने ले गए लेकिन उनकी हालत देखकर पुलिस ने हिरासत में लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उनके बोलेरो समेत जिंदा जलने की खबर सामने आई। वहीं  इस गंभीर मामले को लेकर फिरोजपुर झिरका के CIA इंचार्ज वीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। न तो उन्होंने किसी आरोपी को पकड़ा और न ही बजरंग दल वालों को सौंपा है।

मृतक जुनैद के भाई ने लगाए गंभीर आरोप 

वहीं मृतक जुनैद के भाई इस्माइल ने बताया कि उनके जुनैद और नासिर गांव भोरूबास सिकरी में भाई के ससुराल में गए थे। रात में वही रूक गए थे। उसके बाद वो बुधवार सुबह जल्दी घर आ रहे थे।  इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें CIA फिरोजपुर-झिरका व बजरंग दल वालों ने रोका। दोनों का नाम पूछा  जिसके बाद दोनों को गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की गई।

बजरंग दल वालों की वजह से इलाके में दहशत 

 बजरंग दल वालों की वजह से इलाके में पहले ही दहशत फैली हुई है। इससे पहले नूंह में वारिस की बजरंग दल वालों की पिटाई से मौत हो चुकी है। नासिर-जुनैद ने जैसे ही देखा कि उन्हें ये खींच रहे है, तो उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी बोलेरो को भगा लिया। परिजनों का कहना है कि जुनैद-नासिर को बोलेरो में जान बचाकर भागते देख फिरोजपुर-झिरका सीआईए ने गाड़ी को आगे से टक्कर मारी और पीछे से बजरंग दल वालों ने टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड में बराबर शरीक है। ग्रामीण इसके सबूत दे रहे है।   

आरोपी मोनू मानेसर अंडरग्राउंड

वहीं इस मामले में नाम सामने आने के बाद मोनू मानेसर अंडरग्राउंड हो गया है। हरियाणा में गुरुग्राम जिले के मानेसर का रहने वाला मोहित उर्फ मोनू मानेसर को हरियाणा में बजरंग दल में गौरक्षा प्रमुख पद मिला हुआ है। हालांकी अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि पूरे मामले में कौन दोषी है बरहाल अभी जांच चल रही है।