लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

सभी को दी थी सूचना, जो नहीं आया आलाकमान को सब खबर : तंवर

अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए आज जो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी, उसमें सभी विधायकों को सूचना दी गई थी।

जींद : सूबे में भले ही प्रदेश कांग्रेस के आला नेता सार्वजनिक तौर पर पार्टी में चल रही फूट को बार-बार दरकिनार कर रहे हो, किंतु खींचताल का आलम यहा तक बना हुआ है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश भी सिर के ऊपर से जा रहे है। चुनावी मौसम में हरियाणा के अंदर विरोधी पार्टियों से पार पाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर जींद में शुक्रवार को जो प्रदेश कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की बैठक हुई, उसमें एक भी विधायक ने शिरकत नहीं की। राज्य स्तरीय बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला खेमे के बगैर ही सूबे के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे नेताओं और कार्यकत्र्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए लोगों के घर-घर जाने का आह्वान करते हुए कहा कि अब बूथ से जिला स्तर पर सहयोगी काम करेंगे।

इसके लिए पार्टी 1 करोड़ बूथ सहयोगियों को मैदान में उतारेगी। ये सहयोगी पार्टी संगठन में लोगों के सहयोग से शक्ति लाकर सूबे में सत्ता लाने के मुख्य सूत्रधार बनेगें। 9 अक्तूबर से शुरू हो रहे शक्ति अभियान के मार्फत 10 सहयोगी एक बूथ पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इनमें एक सहयोगी 20-25 घरों से जुड़ाव करके पार्टी संगठन को मजबूत तो करेगा ही साथ में पार्टी के सहयोग के लिए 50,100,500 और 1000 रूपया भी चंदे के रूप में लेगा। इस मौके पर जींद से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रमोद सहवाग, प्रदेश सचिव धर्मपाल कटारिया, कार्यालय प्रभारी एवं कंडेला खाप नेता रघुबीर भारद्वाज, धर्मपाल प्रधान, सुखविंद्र कौर, विकास पौडिय़ा, अजमेर रेढू सहित प्रदेश भर से आएं हुए नेता मौजूद थे। बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए आज जो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी, उसमें सभी विधायकों को सूचना दी गई थी।

बरसात से नहीं चाचा-भतीजे के द्वंद से स्थगित हुई इनेलो की रैली : तंवर

जो इस बैठक में नहीं आया है, उसकी रिपोर्ट आलाकमान को मालूम है। यह बैठक एआईसीसी के निर्देशों पर हो रही है। शक्ति अभियान को लेकर प्रदेश के लिए जो खाका तैयार किया है, उसी के नतीजन यह बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अब व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि पार्टी स्तर पर संयुक्त रूप से सहयोगियों को तैनात किया जाएगा। 100 सहयोगियों के ऊपर एक एरिया बूथ कोर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा। जो सहयोगी ईमानदारी और समर्पण भाव से काम करेगा, उसे ब्लॉक, जिला व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित तो करेंगे भी, साथ में टिकट भी दी जाएगी। प्रदेश के अंदर भाजपा और इनेलो पर हल्ला बोल दिया गया है और राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा के अंदर सरकार बननी तय है।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।