लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

बस अड्डा सहित 42 करोड़ की सौगात

NULL

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के कई ऐसे गांव और शहर हैं, जहां विकास नही हुआ था, लेकिन हमने वहां विकास की गंगा बहाई है। भाजपा के अच्छे कार्यों से विपक्ष को तकलीफ हो रही है, अब उनकी नेतागिरी खत्म हो गई है और वह अब मुद्दाहीन हैं। हमने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर विपक्ष के लोगों की दुकानदारी को बंद करने का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को करनाल के नए बस अड्डे के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होने बस को हरी झण्ड़ी देकर रवाना किया तथा रीबन काटकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री द्वारा आज करनाल के लोगों को करीब 42 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, वह केवल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। किसानो के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट को भाजपा ने पूरा करने का काम किया, परंतु तकलीफ विपक्ष को हो रही है। सीएम ने कहा कि करनाल के बस अड्डे की मांग बहुत पुरानी थी। इस मांग को पूरा करने के लिए जनता से वायदा किया था, जिसको आज पूरा किया है। उन्होने कहा कि पुराने बस अड्डे की जगह को अच्छे कार्य के लिए प्रयोग में लिया जा रहा है।

इस जगह पर सिटी बस सर्विस, पुलिस स्टेशन, स्मार्ट सिटी पार्क, ओवर मार्किट, स्मार्ट हाट तथा नए बस अड्डे परिसर में जब तक वर्कशॉप बनने का काम पूरा नही होता, तब तक यह वर्कशॉप पुराने बस अड्डे पर रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने करनाल में करीब 225 करोड़ रूपये की लागत से शुगरमील करनाल का नवीनीकरण करने की शुरूआत की है। कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज जिसका निर्माण कार्य लगभग ठप्प पड़ा था, उस पर करोड़ो रूपये लगाकर पूरा किया है और शीघ्र ही इस मैडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने 42 करोड़ 23 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने सोमवार को करीब 13 करोड़ रूपये की लागत से बने नए बस अड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ इसी स्थान से 1 करोड़ 77 लाख रूपये के खर्च से काछवा से जरीफाबाद सड़क के चौड़ा करने के कार्य, काछवा से कलामपुरा सड़क पर 1 करोड़ 7 लाख रूपये, डबरी से कलामपुरा 1 करोड़ 70 लाख रूपये खर्च होगा तथा करनाल से मूनक जाने वाली सड़क के चार मार्गीय तथा मजबूतीकरण के कार्य के लिए 23 करोड़ 46 लाख रूपये, गांव जांबा में खेल स्टेडियम बनाने पर 1 करोड़ 23 लाख रूपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने उक्त सभी कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को बस अड्डे के उद्घाटन से पहले बस अड्डा परिसर से ही 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह से समापन पर स्कूली बच्चों की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया और यह रैली नए बस अड्डे से शुरू होकर शहर में पहुंची और जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज, घरौण्ड़ा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, ओ.एस.डी. अमरेन्द्र सिंह, शुगरफेडरेशन चेयरमेन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, महामंत्री योगेन्द्र राणा, अशोक सुखीजा, अशोक भंडारी, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, शमशेर नैन, प्रवीन लाठर, मुकेश अरोड़ा, कृष्ण भुक्कल, प्रशासनिक अधिकारियों में परिवहन विभाग के ए.सी.एस. धनपत सिंह, महानिदेशक विकास गुप्ता, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया, जी.एम. रोडवेज ए.के. डोगरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– हरीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।