लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

केवल सरकारी नौकरी के भरोसे न रहे युवा, निजी सेक्टर और स्वरोगजार को भी अपनाएं : मनोहर लाल

मनोहर लाल खट्टर ने कहा नौकरियां घट रही हैं इसलिए युवा केवल सरकारी नौकरियों के भरोसे न रहकर निजी क्षेत्र में भी रोजगार तलाश करें या स्वरोजगार अपनाएं।

गोहाना : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिस स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को कांग्रेस पार्टी की दस साल की सरकार लगातार 22 साल से दबाए बैठी थी उस आयोग की रिर्पोट को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक फैसले में उससे भी दो कदम आगे बढ़ाते हुए किसानों की फसलों की लागत से डेढ़ गुणा दाम देने की जो घोषणा की है। उनका धन्यवाद करने के लिए वे पूरे प्रदेश में किसानों को मुबारकबाद देने के लिए किसान रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। आय के साथ सरकारी नौकरियों भी बेहद पारदर्शिता से दी जा रही हैं। मगर जिस तरह से हमारी जनसंख्या में इजाफा हो रहा है उसके मुताबिक नौकरियां घट रही हैं इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे केवल सरकारी नौकरियों के भरोसे न रहकर निजी क्षेत्र में भी रोजगार की तलाश करें या स्वरोजगार को अपनाएं।

सीएम ने दावा किया कि जब किसानों की आय बढ़ेगी तो हर क्षेत्र में पैसे का सरकूलेशन बढ़ जाएगा और आगामी कुछ सालों में हरियाणा ए1सपोर्ट के मामले में अव्वल होगा मगर इसके लिए नरेन्द्र मोदी और भाजपा का साथ देना होगा। मुख्यमंत्री गोहाना की नई सब्जी में किसान रैलियों के आखिरी रैली में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समे सिंह सीएम को हल देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें किसानों का हितैषी होने का दावा तो करती रही मगर हकीकत में किसानों के लिए किया कुछ नहीं। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार किसानों और जवानों के लिए अलग से 45 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

मेडिकल कालेज के निर्माण में शीतला माता मंदिर का नहीं लिया जाएगा सहयोग : मनोहर लाल

वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगनी करने के लक्ष्य की शुरुआत डेढ़ गुणा फसलों के दाम देने से हो चुकी है। उन्होने कहा कि अब किसानों की फसलों की बिक्री तथा स्वैप कार्ड से लेकर आनलाईन करने की तैयारी की जा रही है ताकि किसान अपनी मनमाफिक फसलों को अन्य राज्यों में भी बेच सके। उन्होंने दावा किया कि जनसंख्या के मुकाबले यूपी और गुजरात को छोड़कर वे एक्सर्पोट के मामले में तीसरे स्थान पर आ गये हैं। इस दौरान उन्होंने 52 लाख 90 हजार रुपये की योजनाओं का शिल्यान्यास और उदघाटन भी किया। जिसमें डा भीमराव अंबेडकर और बाबू जगजीवन राम की नई प्रतिमाएं, खेल स्टेडियम की आधारशिला ओर ड्रेन नम्बर आठ की पटरी पक्की करने का फाउडेंशन भी किया। साथ ही गोहाना विस क्षेत्र की और से रखी गई मांगों के लिए 56 करोड़ की राशि मंजूर की ।

साथ ही गोहाना शहर के लिए 5 करोड़ और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की घोषणा की। इस मौके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़, नगर निकाय विभाग की मंत्रर कविता जैन, सहकारिता मंत्री मनीेष ग्रोवर, जेल एवं परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढाडा, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, बलजीत मलिक, जिला प्रधान डा धर्मबीर नांदल, नप की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष गुलशन, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समे सिंह भाटी, महामंडलेश्वर स्वामी जसमेर देशवाल, सतीश राज, जिला की पुलिस प्रवर प्रतीक्षा गोदारा, जिला उपायुक्त विनय सिंह के अलावा काफी सं2या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।