करनाल : करनाल नेशनल हाईवे आईटीआई चौक फ्लाईओवर के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल पंजाब से अमोनिया लिक्विड से भरा केंटर दिल्ली की तरफ जा रहा था। तभी टैंकर का संतुलन बिगडऩे से वो पलट गया। लेकिन गनीमत यह रही कि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाडिया मौके पर पहुंची और तब तक पानी से टेंकर पर पानी डाला गया तक वह ठंडा ना हो गया। वहीं हाईवे पर गाडय़िों को भी रोका गया ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।
वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सडक़ से हटवाया गया और ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। गैस का बड़ा कैंटर अम्बाला से आ रहा था। अचानक किसी वाहन को साईड देते समय वह रेलिंग से टक्करा गया। कैंटर रेलिंग को तोड़ता हुआ अचानक पलट गया। उसमें खतरनाक गैस भरी हुई थी। इस हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। बडी मुश्किल से गैस को ठंडा किया गया। यदि कैंटर फट जाता तो इसका असर 1 किलोमीटर के क्षेत्र में नजर आता।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।
– हरीश चावला