लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

केंद्र व प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से फेल : रणदीप

रणदीप सुरजेवाला ने कहा केंद्र सरकार ने जहां कर्मचारियों, किसानों, व्यापारियों के लिए परेशानी खड़ी की, वहीं प्रदेश सरकार भी कामयाब नहीं है। आमजन परेशान है।

कनीना : केंद्र व प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। ये विचार कैथल विधायक एवं मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रणदीप सुरजेवाला ने कनीना बस स्टैंड के पास फुटबॉल खेल के मैदान में शहीदों को नमन करने उपरांत व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान जिला के करीब 65 वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पूर्ण रूप से फेल है, जहां वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था वह पूरा करना तो दूर अपितु वन रैंक वन पेंशन मांगने वालों को बुरी तरह से लाठियों से पीटकर भगाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां कर्मचारियों, किसानों, व्यापारियों के लिए परेशानी खड़ी की है, वहीं प्रदेश सरकार भी कामयाब नहीं है। आमजन परेशान है।

उन्होंने कहा कि जिस कदर से किसानों की खरीद का समर्थन मूल्य घोषित करके अनाज नहीं खरीदा जाताए उनके कृषि उपकरणों पर 12 से 18 प्रतिशत जीएसटी लगाना, यूरिया के भाव में बढ़ोतरी, किसानों की 5 क्विंटल तक सरसों खरीद तथा कई अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार फेल है। किसानों को पिछड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का नौजवान नौकरी के लिए लालायित है, किंतु ने नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने सैनिकों के बारे में कहा कि प्रदेश का विशेषकर दक्षिण हरियाणा का युवा सेना में भर्ती है और भारत की सेना का हर दसवां सैनिक हरियाणा का है, किंतु सैनिकों का बजट केंद्र सरकार ने घटा दिया है वहीं उनकी हथियार आज जंग खा रहे हैं। नौजवानों के सिर तक काट कर पाक ले जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाक में नवाब शरीफ के यहां दावत उड़ाने पाक गए।

लंदन में खालिस्तान के समर्थन में हुई रैली पर चुप्पी क्यों : रणदीप सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में राव तुलाराम हुए जिन्होंने अंग्रेजों को पीट पीट कर भगा दिया उस क्षेत्र के सैनिकों की हालात खराब है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल की कीमत को देखा जाए तो कांग्रेस की वजह कांग्रेस के समय डीजल 55.49 रुपये था जो अब बढ़कर 74.75 पहुंच गया है। 52 माह में सवा 19 रुपये बढ़ा दिए है वहीं पैट्रोल 83 रुपये पहुंच गया है, मिट्टी का तेल कांग्रेस के राज में 12 रुपये था जो अब बढ़कर 26 रुपये पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार जो बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है उसे इस्तीफा दें देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में जो सामूहिक दुष्कर्म हुआ वह 2 सप्ताह तक आरोपितों को न पकड़ पाना हरियाणा सरकार की नाकामी रही है। बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

बिजली-पानी रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। धरती सूखी पड़ी है। किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि यदि राव अर्जुन सिंह सत्ता में आए तो हरियाणा की तस्वीर ही बदल कर रख दी जाएगी वहीं केंद्र में राहुल गांधी सत्ता में आए तो एक रैंक एक पेंशन उसी दिन से लागू कर दी जाएगी जिस दिन वे सत्ता में आएंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि जब वे रेवाड़ी में आए पहली बार आए थे तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन देने की घोषणा की थी जिसके चलते वह सत्ता में भारी बहुमत से आए किंतु सत्ता में आने के बाद आखिरकार क्या सांप सूंघ गया कि उन्होंने वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं की।

उन्होंने कहा कि जब सत्ता में नहीं थे तो भी वो अपनी बड़ाई करते हुए नहीं कतराते थे कि उनका 56 इंच का सीना है और वह पाक के सामने झुकेंगे नहीं, लेकिन सत्ता में आने के बाद पाक के दरवाजे पर दर-दर की ठोकरे खाते देखने को मिले हैं। इस मौके पर राव अर्जुन सिंह ने कहा कि 23 सितंबर शहीदी दिवस मनाना रामपुरा हाउस की पुरानी परंपरा है। दूसरी बार शहीदी दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कनीना से उनके नाना का भी बड़ा संबंध रहा है। उनका गोत्र भी कनीनवाल है। उन्होंने कैप्टन पूर्ण सिंह को भी कनीना का वासी बताया जो उनसे संबंध रखते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, हरियाणा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, पूर्व मंत्री बच्चन आर्य आदि ने संबोधित किया।

– दीपचंद यादव/जसवंत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।