लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

इनेलो-बसपा गठबंधन 18 को करेगा हरियाणा बंद : अभय सिंह चौटाला

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट एसवाईएल निर्माण को लेकर अपना निर्णय दे चुका है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे लागू नहीं कर रही हैं।

गुरुग्राम : हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने की मांग को लेकर इनेलो-बसपा गठबंधन 18 अगस्त को करेगा हरियाणा बंद। उक्त शब्द इंडियन नैशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता एंव हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने गुड़गांव के सुखराली कम्यूनिटी सैन्टर में इनेलो बसपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सता में आने से पहले प्रदेश की जनता से अनेक वायदे किए लेकिन साढे तीन साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। आज हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों से परेशान है जिसका खामियाजा आने वाले समय में जनता इन्हें मय सूद चूकाने का काम करेगी।

चौटाला ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी जैसे कानून लागू कर व्यापारियों व आमजन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट एसवाईएल निर्माण को लेकर अपना निर्णय दे चुका है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे लागू नहीं कर रही हैं। श्री चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, एसवाईएल नहर निर्माण, मेवात कैनाल के निर्माण, जीएसटी, प्रोपर्टी टैक्स, बिगडती कानून व्यवस्था, नोटबंदी से उजडे और बेघर हुए कामगारो को रोजगार देने आदि मुद्दों को लेकर इनलो-बसपा 18 अगस्त को हरियाणा बंद करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी चुनावों में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने पर किसान, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के सारे कर्जे माफ किए जाएंगे।

अभय ने किया 18 को हरियाणा बंद का आह्वान

गरीब कन्या की शादी पर 5 लाख रुपए कन्यादान दिया जाएगा, हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा और जो युवा रोजगार से वंचित रह जाएगा, उसे 15 हजार रुपए महिना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बिजली का रेट 5 रुपए प्रति यूनिट किया जाएगा और जो लोग ईमानदारी से बिल भरते हैं, उनके मीटर सरकार ने बाहर लगा रखे हैं, इन मीटरों को उखाड़ दिया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि इनेलो ने एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने और दादूपुर-नलवी नहर परियोजना को दौबारा से लागू करने तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और अब इन्हीं मुद्दों को लेकर 18 अगस्त को हरियाणा बंद का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग दु:खी है।

किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी नही खरीदी जा रही। अरोड़ा ने कहा कि चार वर्ष के भाजपा के राज में हालात बद से बदतर हो गए हैं। ठेका प्रथा लागू करके कर्मचारियों को शोषण किया जा रहा है। हरियाणा में 6 वर्ष की बच्चियों से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। इस अवसर पर बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेश ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने जात-पात व धर्म के नाम पर आपसी भाईचारा खराब किया है। 35 बिरादरी का नारा देकर लोगों को लड़वाया। उन्होंने कहा कि गठबंधन को पूरे प्रदेश में जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख भाजपा सरकार को अब ओ बी सी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने व एस टी एस सी कानून को सख्त करने की बात याद आई है।

बसपा-इनैलो गठबंधन बनाएगी सरकार : अभय

उन्होंने कहा कि चौधर देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला ने दलित व पिछडे वर्ग को सत्ता में भागीदारी दी। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और बहन मायावती ने कमेरे वर्ग का गठबंधन करके बड़ा ही अच्छा काम किया है। आज के कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा में पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्तराम तंवर, पूर्व विधायक गंगाराम, जिलाध्यक्ष किशोर यादव, बसपा नेता नेतराम एडवोकेट, रमेश दहिया, हुकमचन्द भारद्वाज एडवोकेट, महेन्द्र जाजोरिया, शैलेश खटाणा पूर्व चेयरमैन, शमशेर कटारिया, राकेश जिला पार्षद, बेगराज गुर्जर, रिषीराज राणा, रोहताश खटाणा, धर्मपाल राठी, भूपेन्द्र सुखराली, रमेश सेठी, राजेन्द्र धनखड़, अतर सिंह रूहिल, सतबीर तंवर एडवोकेट, शकील अहमद, सन्तलाल जोतरीवाल, मांगेराम चौहान, कपिल त्यागी प्रवक्ता, सतीश राघव, कृष्ण यादव, राकेश गर्ग, सुरेन्द्र तंवर, अटलबीर कटारिया, सुरेन्द्र चौधरी, तेजू राव, राजू बोहरा, बल्ले चेयरमैन, राजेश यादव, संजय सरपंच, श्याम सुन्दर बजाज, रवि सिंगला, पपली सरपंच, संजीव बेदी सहित सैंकड़ों इनेलो बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।