लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों को शीघ्र मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ : मनोहर लाल

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र ही सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र ही सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को भविष्य में बोर्ड परीक्षा शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। इसी प्रकार से नकल पर नकेल कसने में सार्थक भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को भी जिला स्तर पर अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में आयोजित अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए की।

शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अलंकरण समारोह की अध्यक्षता की और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री धर्मबीर सिंह और विधायक श्री बिशंभर वाल्मीकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने अलंकरण समारोह में वर्ष 2012 से 2018 तक प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय व ओपन स्कूलों के 216 होनहार विद्यार्थियों को डॉ. कल्पना चावला अवार्ड, स्वर्ण पदक व रजत पदक से सम्मानित किया। उन्होंने पदक के साथ विद्यार्थियों के साथ क्रमश: 51 हजार रुपए और 31 हजार रुपए की राशि के साथ सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर अव्वल रहने वाले 95 स्कूलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार से मनोहर लाल ने नकल उन्मूलन में अहम योगदान देने वाले प्रदेश के नौ स्कूलों को 25-25 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। समारोह में 59 छात्राओं को डॉ. कल्पना चावला अवार्ड, 57 को गोल्ड और 100 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने समारोह के दौरान बोर्ड स्थापना का स्वर्ण जयंती लोगो भी जारी किया और बोर्ड परिसर में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनने वाले अटल बहुउद्देशीय सभागार का शिलान्यास भी किया गया, जिस पर 55 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अलंकरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने पदक पाने वाले होनहार विद्यार्थियों व स्कूल प्रतिनिधियों के साथ मुधर स्मृति के रूप में सामूहिक फोटो भी करवाए।

मातृ शक्ति हमेशा से ही पूज्यनीय

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए बड़े ही सार्थक प्रयास किए हैं, जिसके रचनात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी के चलते युवाओं को नकल रहित परीक्षा देने का माहौल मिला है। इन प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री ने बोर्ड प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तरह बोर्ड के सामने एचटेट की परीक्षा को संचालित करने की चुनौति भी होती है, जिसको बोर्ड ने स्वीकार कर इन परीक्षाओं का पारदर्शिता के साथ संचालन कर रहा है। शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने कहा कि बोर्ड परिसर में बनने वाला अटल बहुउद्देशीय सभागार अपने आप में अनूठा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अटल बिहारी के नाम को हमेशा ऊंचा रखेगी। कार्यक्रम में महावीर गुड्डु और एसआरएस स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। अलंकरण समारोह का संचालन सुरेंद्र सिंगल ने किया।

इस मौके पर उपायुक्त अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल व मुरथल विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. आरके अनायत, एसडीएम सतीश कुमार, बोर्ड से सहायक सचिव डीके बंसल, संतोष नरवाल, गोपाल कुमार, आनंद कुमार, एसआरएस स्कूल प्राचार्या मीनाक्षी, सहित अनेक बोर्ड अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

(दीपक खंडेलवाल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।