लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

असंख्य शहीदों ने दिलाई भारत को आजादी: खट्टर

NULL

सिरसा : गुलाम भारत को अपने प्राणों की आहुति देकर असंख्य शहीदों ने आजाद करवाया , अब शहीदों के सपनों को साकार करने तथा राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए युवा देश के लिए जीना सीखें। यह आह्वान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित शहीद शिरोमणि उधम सिंह के 77वें राज्य स्तरीय शहीदी महासम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कंबोज सभा द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों पर मुहर लगाते हुए हर वर्ष 31 जुलाई को शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस को स्थाई अवकाश तथा 26 दिसंबर को शहीद उद्यम सिंह जयंती के अवकाश को वैकल्पिक करने की घोषणा की। इसके अलावा गांव संगर सरिस्ता में खेल स्टेडियम तथा जीटी रोड़ से गांव के रास्ते को 5 की बजाय 7 मीटर चौड़ा बनाने, कुुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन शहीद उधम सिंह धर्मशाला को 21 लाख रुपये तथा डेरा बाबा भूमणशाह में शहीद उधम सिंह धर्मशाला बनाने के लिए 21 लाख रुपये अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा दी।

इसके अलावा आयुर्वेदिक हस्पताल, 33 केवी बिजलीघर को अपग्रेड करने तथा 40 गांवों को जलभराव की समस्या से बचाने के लिए ठोस योजना बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त तथा गरीब तबके को मजबूत बनाना प्रदेश सरकार का मुख्य उदेश्य है जिसके लिए भाजपा सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्याकाल के एक हजार दिन के दौरान सरकार ने जनता को भष्ट्राचार मुक्त प्रशासन तथा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू करने का कार्य किया है।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने लंगर में भी भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग खूनी कांड के दोषी जनरल डायर को मौत के घाट उतार कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया तथा अपनी सभ्यता व संस्कार की मर्यादा रखते हुए हाल में उपस्थित बे-कसूर नागरिकों पर गोलियां नहीं बरसाई। डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा बह्मदास ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भष्ट्राचार मुक्त प्रशासन, नशामुक्त समाज बनाने की मुहिम में वे हर तरह से सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि डेरे ने हमेशा स्वस्थ्य समाज व स्वच्छ हरियाणा, पर्यावरण व जल बचाने का संदेश दिया है। बाबा बह्मदास ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जलियांवाला बाग में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा स्थापित करने पर आभार जताया। और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में बुराई मुक्त समाज निर्माण व गो-रक्षा में हर संभव सहयोग करेंगे। समारोह में श्रीराम न्यू सतलुज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की और उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वागत में सामूहिक गीत भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल, मंत्री राजस्थान सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन श्रीमती सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री पंजाब हंसराज जोशन ने भी शहीद उधम सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।

इस अवसर पर वित्तमंत्री हरियाणा सरकार कैप्टन अभिमन्यु, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, सांसद राज्यसभा डॉ. सुभाष चंद्रा, विधायक सुभाष सुधा, विधायक कालांवाली बलकोर सिंह, विधायक रानियां रामचंद्र कंबोज, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, पर्यटन निगम हरियाणा के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन रेणु शर्मा, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन बेनीवाल, जिलाध्यक्ष फतेहाबाद वेद फुला, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, पूर्व विधायक मनीराम केहरवाला, वरिष्ठ भाजपा नेता शीशपाल कंबोज, डॉ. वेद बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अमन चोपड़ा, चेयरमैन मार्केट कमेटी ऐलनाबाद अमीरचंद मेहता, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, नायब सिंह, मनीष सिंगला, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा,मुनीष ग्रोवर, सर्व कंबोज समाज से रोशनलाल कंबोज, प्रमोद कंबोज, विजय वधवा, आदित्य सिंह चौटाला, जिला परिषद चेयरमैन पलवल चमेली सोलंकी, सुनिल बामणिया, कर्ण दुग्गल, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल आदि मौजूद थे।

– दीपक शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।