एफआईआर दर्ज करने के आदेश - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

एफआईआर दर्ज करने के आदेश

अनिल विज ने बैठक में एजैंडे में शामिल 12 शिकायतों में से 6 शिकायतों में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करने तथा जांच करने के निर्देश दिए।

कैथल : हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एजैंडे में शामिल 12 शिकायतों में से 6 शिकायतों में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य 6 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया।

अनिल विज लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजैंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। अनिल विज ने मटोर निवासी नीलम पत्नी नरेश की गांव के कुछ युवकों द्वारा चोट मारकर घायल करने की शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे इस घटना के गवाहों के बयान दर्ज करके आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके तुरंत गिरफ्तार करें और मामले की पूरी जांच करें।

उन्होंने जांच में संबंधित अस्पताल के डाक्टर को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर अस्पताल कानूनी रूप से बाध्य है कि वह दुर्घटना के मामलों की संबंधित थाने में सूचना दें। स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय अमरगढ़ गामड़ी निवासी गुरदास सैनी पुत्र ईश्वर सिंह की भूमि अधिग्रहण की एवज में मुआवजा दिलवाने व उनके स्वर्गीय पिता के नाम से झूठा एफिडेविट देने की शिकायत के संदर्भ में उन्होंने एफिडेविट के गवाहों व संबंधित नोटरी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इसी मामले में जन स्वास्थ्य विभाग को शिकायतकर्ता की अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा भी यथाशीघ्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने चीका निवासी जगदीप पुत्र कुलदीप सिंह की अवैध तौर पर चल रहे ठेकों व उप ठेकों के संदर्भ में शिकायत की सुनवाई करते हुए उन्होंने इस मामले में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। अनिल विज ने कहा कि यदि शिकायतकर्ता की शिकायत भी झूठी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए।

डिपो होल्डर के विरुद्ध भ्रष्टाचार की जांच के आदेश : उन्होंने बलबेहड़ा निवासी भीम सिंह पुत्र गजे सिंह की डिपो होल्डर के विरूद्ध भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत की सुनवाई के बाद संबंधित डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करके पूर्ण जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नंदसिंहवाला निवासी सतपाल सैनी पुत्र लीला राम की ड्रग इंस्पेक्टर के विरूद्ध रिश्वत की शिकायत के संदर्भ में निर्देश दिए कि वे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करें।

इस मामले में यदि शिकायतकर्ता भी दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने शेरखां निवासी जिंद्र पुत्र सूरजभान की स्टेट बैंक आफ पटियाला की मटोर शाखा के क्षेत्र अधिकारी द्वारा ऋण की एवज में रिश्वत की मांग से संबंधित शिकायत पर संबंधित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने तथा शिकायतकर्ता दोषी पाए जाने पर उसके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खेत में पाइप लाइन को भाईचारे से निपटाने के लिए कहा : अनिल विज ने भैणी माजरा निवासी रमेश पुत्र सरदेश की बिजली चोरी का जुर्माना से संबंधित शिकायत का निपटारा करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई बकाया बिल निपटान योजना के तहत निपटारा करवाएं। उन्होंने कवारतन निवासी रमेश कुमार पुत्र कलीराम की खेत में पाईप लाईन दबवाने संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता को भाईचारे से इस मामले को निपटाने को कहा। उन्होंने गुहला के विधायक कुलवंत बाजीगर को भी इस मामले का समाधान करवाने को कहा। उन्होंने कुतबपुर निवासी अमन कुमार पुत्र हवा सिंह की गांव में अनुसूचित जाति चौपाल व सामुदायिक केंद्र से संबंधित शिकायत का निपटारा करते हुए कहा कि विभाग की त्रुटि के कारण अलग-अलग भवनों के लिए राशि स्वीकृत की गई दिखाई गई है, जबकि यह राशि एक ही चौपाल के निर्माण पर खर्च की गई है।

मिलावटी बीज से संबंधित शिकायत का किया निपटारा : उन्होंने बालु निवासी राजेश कुमार पुत्र मांगे राम की मारपीट व बैग छीनने संबंधित शिकायत के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आरोपी व्यक्तियों से शेष राशि की बरामदगी करवाएं। उन्होंने मानस निवासी शीशन पुत्र श्योकंद की मिलावटी बीज से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए इसका निपटारा कर दिया गया।

कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फसल के उत्पादन में कोई कमी नही दर्ज की गई। उन्होंने स्थानीय हुडा सैक्टर 20 निवासी एके सरदाना, गौरव कुमार की सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से संबंधित शिकायत के संदर्भ में नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नाली बनवाकर इस पानी की निकासी सुनिश्चित करें और भविष्य में सड़क बनाते समय पानी की निकासी हेतू नालियों का निर्माण अवश्य करवाएं, ताकि सड़कें क्षतिग्रस्त न हों।

यह रहे मौजूद : इस अवसर पर गुहला के विधायक कुलवंत बाजीगर, उपायुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु, उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर, संजय कुमार, नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, कैथल मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजपाल तंवर,पुलिस उपाधीक्षक रामकुमार व तरूण सैनी, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता बीएस रंगा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुभाष भंभू, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि शंकर मित्तल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, शैली मुंजाल, वीरेंद्र छौत, श्याम सुंदर बंसल, मुखत्यार साकरा, पूर्व विधायक बनारसी, कुमारी संगीता सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी एवं मनोनित सदस्य मौजूद रहे।

(मोहित गुलाटी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।