एक दूसरे ने चलाए राजनीतिक बाण

अभय चौटाला ने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश के भाईचारा खराब करने वाले नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल में डालें।
एक दूसरे ने चलाए राजनीतिक बाण
Published on

पलवल : जिले के गांव मिंडकौला में डागर पाल की तरफ से आयोजित देसोरी श्री सत्यनारायण कथा के भोज कार्यक्रम के मंच पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पर राजनीतिक बान चलाए। देसोरी श्री सत्यनारायण कथा में बतौर मुख्यअतिथि सीएम मनोहरलाल और वित्त मंत्री अभिमन्यु मंच पर ही मौजूद थे। अभय चौटाला ने सीएम को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश के भाईचारा खराब करने वाले नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल में डालें। वहीं इस कथा के शुभ महुरत पर यहां के 20 गावों के किसानों के सेम कि समस्या को भी दूर करें और अंधौप गांव के सूखे हुए खेतों तक पानी पहुंचाकर अपने सरकार के चार साल पूरे होने पर हर टेल तक पानी पहुंचाने वाले चुनावी वायदे को भी पूरा करें। वित्त मंत्री ने अभी अपने खजाने से खूब पैसा आपकी घोषणाओं को पूरी करने के लिए देने का वायदा किया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम व भाईचारे को बढावा मिलता है। उन्होंने कहा कि एक मंच पर आकर लोग अपने विचारों को सांझा करते है और समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। सीएम ने अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। विधानसभा के भीतर झगड़ा करना और बाहर पारिवारिक झगड़ा करना शोभा नहीं देता। मनोहरलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सामाजिक बुराई को दूर करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश में बेटी बचाओं-बेटी पढाओ का नारा दिया। बेटियों को बचाने में सामाजिक संस्थाओं व खाप पंचायतों व पालों ने अहम भूमिका निभाई है। परिणामस्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात की स्थित में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला के गांव कौंडल की ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

गांव कौंडल में लिंगानुपात का यह आंकडा एक हजार लडकों के मुबाकले 1391 बेटियां है। मुख्यमंत्री ने गांव कौडल की ग्राम पंचायत को इस सरहानीय कार्य के लिए एक करोड़ रूपए की राशी विकास कार्यो के लिए प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाया। स्वच्छता सर्वेक्षण में हरियणा प्रदेश को देश भर में प्रथम स्थान हांसिल हुआ है। उन्होंने कहा कि पलवल क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जा रही है। पलवल जिले में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवसिर्टी बनाई जा रही है। हथीन क्षेत्र में सेम की समस्या को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है। सेम की समस्या को दूर करने के लिए डेढ किलोमीटर की परिधि में टयूवैल लगाई जा रहे है। टयूवैल के माध्यम से पानी को रजवाहों में डाला जाएगा।

उन्होंने कहा आगरा कैनाल व गुडगांवा कैनाल के माध्यम से रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गांव मिंडकौला पंचायत की तरफ से रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वसन दिया। इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिहं, नेता प्रतिपक्ष अभय सिहं चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हु्डा सांसद दुष्यंच चौटाला , पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा व कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल सहित प्रदेश के तमाम नेता शामलि हुए। डागर पाल की तरफ से देसोरी श्री सत्यनारायण कथा के भोज कार्यक्रम पलवल के गांव मिंडकौला में आयोजित किया गया जिसमें आस-पास के इलाकों से लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com